बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय 36वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक भारत-श्रेष्ठ भारत शुक्रवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि डीपीएस चास की निदेशिका डॉ मनीषा तिवारी व बीएसएल खेल नागरिक सेवा प्रबंधक सुभाष रजक ने की. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता बच्चों की मानसिक व शारीरिक संतुलन के लिए जरूरी है. कहा कि जीवन में खेल-कूद बहुत हीं जरूरी है. इनसे बीमारियां तो दूर रहती हीं हैं, साथ ही साथ चित्त भी प्रसन्न रहता है. खेल जीवन को आनंदमय बनाने के साथ पद, पैसा और प्रतिष्ठा भी दिलाता है.
कक्षा छह से 12 वीं के छात्रों के लिए 100 व 200 मीटर दौड़ जैसे विभिन्न ट्रैक और फील्ड कार्यक्रम आयोजित किये गये. कक्षा छह, सात व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 800 मीटर व 400 मीटर रिले दौड़ हुआ. कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी, ड्राइवर, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों (पुरुष व महिला) के लिये भी खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें म्यूजिकल चेयर, धीमी गति के साइक्लिंग, बैलेंसिंग रेस, तीरंदाजी व रस्सा कसी प्रतियोगिता शामिल थी. कक्षा सात के विद्यार्थियों ने बाॅल ड्रिल प्रस्तुत किया. छह सदनों में प्रथम स्थान यमुना, द्वितीय स्थान गंगा, तृतीया स्थान पंपा को मिला. मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर पेरियार सदन, द्वितीय स्थान सरस्वती व तृतीय स्थान पर गंगा ने बाजी मारी.अभिभावकों के लिए धीमी गति की दौड़ का आयोजन
अभिभावकों के मनोरंजन के लिए धीमी गति की दौड़ आकर्षण का केंद्र रहा. म्यूजिकल चेयर में प्रथम उज्जल कुमार महतो, द्वितीय मधु कुमारी व तृतीय सुजाता रही. धीमी गति साइक्लिंग (चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी) में प्रथम जयप्रकाश, द्वितीय विशाल गोप व तृतीय दिलीप मांझी रहे. धीमी गति रेस (महिला) में प्रथम तरशिला, द्वितीय आशा देवी व तृतीय उमा देवी रही. धीमी गति चलने वाली दौड़ में अभिवावकों की ओर से प्रथम ओम प्रकाश सिंह, द्वितीय अरिवंद कुमार व तृतीय मो हसन इमान ने बाजी मारी. धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य सुरेश नायर ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है