Bokaro News: विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करने में खेलकूद सहायक : कमांडेंट

Bokaro News: एमजीएम स्कूल सेक्टर चार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:54 PM
an image

बोकारो, एमजीएम स्कूल सेक्टर चार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि सीआइएसएफ कमांडेंट आरके मिल ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करने में सहायक है. बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है. बीएसएल के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किया. प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने अतिथियों का स्वागत किया. बच्चों ने गीत व राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया. ग्रुप बी बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में श्रेया, अपर्णा कुमारी, सृष्टि, ग्रुप सी बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में एंजेल कुमारी, प्रियदर्शिनी सिंह, महिमा टुडू, ग्रुप बी बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में गौरव हर्ष, साहिल पूर्ति, विशाल आनंद, ग्रुप ए बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में अन्नू कुमारी, वर्षा सिंह, केजिया एल्सा थामस, ऊंची कूद में नवनीत निशांत, रुद्र प्रताप, गोलू कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. विजेता नीलगिरी सदन, उपविजेता अरावली सदन व सह्याद्री सदन बना. सर्वोत्तम अनुशासन के लिए अगस्त्यमलाई सदन को पुरस्कृत किया गया. गोल्डन ब्वाॅय गौरव हर्ष व केशव व गोल्डन गर्ल श्रेया व जेबा नाज को पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक व इंटर में बेहतर अंक हासिल करने वाले ए राजशेखर, कृतिका रिटोलिया, श्रुति गोयल, मोहित कुमार को पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाध्यापिका राखी बनर्जी ने किया. मौके पर प्रबंधन समिति के पीए जकारिया, पीई ईप्पन, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, विभीषण तिवारी, फादर दीनू एम डैनियल, बीएसएल प्रबंधक यूके सिंह, एस ओमन, सरोज प्रिया, संगीता सिंह, राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version