बोकारो, संत मेरी स्कूल सेक्टर चार में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुरुआत संत जेवियर्स स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर अरुण मिंज, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक डाॅ जोशी वर्गीस व संत मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक डीनू एम डेनियल ने किया. प्रधानाध्यापक फादर अरुण मिंज ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के तन व मन को स्वस्थ रखने में सहायक है. यह अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. साथ ही बच्चों के मन में जीत का जज्बा जागृत करता है.
खेलकूद में भाग लेना ज्यादा अहम : डॉ जोशी
डाॅ जोशी वर्गीस ने कहा कि खेलकूद में खिलाड़ी की हार-जीत होती रहती है. लेकिन इसमें भाग लेना ज्यादा जरूरी है. खेलकूद विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने की सीख देता है. डीनू एम डेनियल ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है. इसलिए बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. अतिथियों ने गुब्बारा उड़ा कर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने फ्लैट रेस, बाल बैलेंसिंग रेस, ड्राॅप रेस, पेपर वाक, रेडी फाॅर स्कूल, मेकिंग पिरमिड, स्पून रेस आदि में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
पीएम श्री सतनपुर प्लस टू हाई स्कूल में वॉलीबॉल मैच का आयोजन
बोकारो. पीएम श्री सतनपुर प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शनिवार को वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 10वीं व 12वीं टीम के बीच में मैच खेला गया. मुकाबले में 12 वीं की टीम ने हाई स्कूल की टीम को परास्त किया. दोनों टीमों के बीच में तीन सेट का मैच खेला गया. पहले सेट को 12वीं की टीम ने 22 के मुकाबले 25 अंकों से जीत हासिल की. दूसरे सेट में 10वीं की टीम ने 25-22 से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे सेट में 12वीं की टीम 12 के मुकाबले 15 अंकों से विजेता रही. प्रतियोगिता में रजत, सुजीत, बंटी, गणेश, रॉकी, निर्मल और देव ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. मैच में बेस्ट प्लेयर का खिताब सुजीत को दिया गया. विजेता टीम का टीचर्स के साथ में एक मैत्री मैच भी खेला गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाध्यापक सेवादास हेंब्रम, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक मिथिलेश झा और पवन कुमार तिवारी थे. प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा के संयोजन में कराया गया. 10वीं के कप्तान गणेश और 12वीं की कप्तान रॉकी थे. मौके पर दीपा, पंकज, राधेश्याम, रुपेश, रामेंद्र कुमार, राजू साहू, नितेश कुमार, सुमन मिश्रा व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है