Bokaro News : खेलकूद से बच्चों का होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास
Bokaro News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन आयोजित की गयी कई प्रतियोगिताएं
जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन स्कूल के सचिव नवीन गर्ग, उपाध्यक्ष सतीश जैन, रमापति पांडे, संरक्षक रवि प्रसाद देव, अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. सचिव नवीन गर्ग ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर में पढ़ाई कर रहे बच्चे खेलकूद के क्षेत्र में भी बेहतर कर रहे हैं. उपाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि हर तरह से खेल हमें मजबूत बनाना है. खेल से हमारा शारीरिक विकास के साथ-साथ आपके बौद्धिक विकास भी होता है. इन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे मोबाइल व टीवी में ज्यादा समय देते हैं, यह तो एक मनोरंजन का साधन है, पर खेल ही एक ऐसा साधन है कि सभी क्रियाओं को विकास में मदद करता है. प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप, हाइ जंप आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य देवमुनी तिवारी, माधव झा, सुनील सिंह, सुनील मंडल,अर्जुन, भूदेव, रामेश्वर, बंम शंकर सिंह, शंकर मंडल, उमेश सिंह, उमेश कुशवाहा, बीके सिंह, रीना कुमारी, कृष्ण नायक, दिनेश राय समेत कई लोग उपस्थित थे.
स्टेट टूर्नामेंट रग्बी में आरपीपीएस को तीसरा स्थान
बोकारो, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर के बच्चों ने स्टेट टूर्नामेंट रग्बी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यह टूर्नामेंट 19 जनवरी को खूंटी में हुई थी. इसमें छात्रा महक शाहू, सिया कुमारी, तान्या कुमारी, पूनम कुमारी, पीहू कुमारी, रितिका कुमारी, तुलसी कुमारी व पूजा कुमारी ने हिस्सा लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि छात्र सूरज यादव, सूरज राय, प्रीतम साहू, दुर्गेश कुमार, राहुल कुमार,आयुष कुमार, विशाल कुमार, राजवीर कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. साथ ही रग्बी खेल के लिए विद्यालय के दो बच्चे महक साहू व सूरज कुमार यादव का नेशनल स्टैंडर्ड पर सलेक्शन किया गया. प्राचार्य मुकेश कुमार ने बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है