Bokaro News: विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर दिशा प्रदान करता है खेलकूद : सुजय
Bokaro News: एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व मास ड्रिल पेश कर समां बांध दिया.
बोकारो, एमजीएम स्कूल सेक्टर चार में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन बीएसएल के सीजीएम सुजय कुमार व ओएनजीसी चीफ मैनेजर अनूप मिंज ने किया. सीजीएम श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर दिशा प्रदान करता है. अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. साथ ही टीम व खेल भावना विकसित करता है. चीफ मैनेजर श्री मिंज, प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस, डीपीएस प्राचार्य डॉ एएस गंगवार, प्राचार्य अभिषेक कुमार, प्राचार्य सूरज शर्मा, प्राचार्य बिपुल सिंह, प्राचार्य अशोक पाठक, प्रबंधन समिति के पीके जकारिया, पीई इप्पन व अशोक तनेजा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व मास ड्रिल पेश कर समां बांध दिया.
बच्चों को अतिथियों ने किया सम्मानित
ग्रुप ए बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अन्नू कुमारी, वर्षा सिंह, सेजल, बालक वर्ग लंबी कूद में रुद्र प्रताप नवनीत निशांत, सत्यम लायक, ग्रुप डी बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में चित्रांश सिन्हा, प्रकेत सिंह खियालिया, तन्मय दत्ता, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में आद्या सिंह, तेजस्वी पासवान, आराध्या, ग्रुप ई बालिका वर्ग के आरेंज रेस में आलिया सोमा, माही कुमारी, ग्रुप एफ बालक वर्ग के बाधा दौड़ में दीपेंदू कुमारी सेठी, अभिषेक कुमार व आरव कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.ये थे मौजूद :
मौके पर हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, सौमेन चक्रवर्ती, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, अमर प्रसाद, यूके सिंह, राजीव रंजन, राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, मीनाक्षी, सौरभ कुमार, मोहसिन व वंदना कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है