Bokaro News: स्फूर्ति, सामंजस्य व लक्ष्य पर केंद्रित रहना सिखाता है खेल : हरभजन सिंह
Bokaro News: डीपीएस बोकारो में सीबीएसइ क्लस्टर 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू, झारखंड-बिहार के विभिन्न विद्यालयों की 121 टीमों के 1200 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे, पहले दिन रांची, बोकारो, जमशेदपुर व धनबाद ने अपने मैच जीते
बोकारो, पूर्व ओलिंपियन व झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल में आगे आना चाहिए. आज के दौर में मोबाइल पर समय नष्ट करने से बेहतर है कि बच्चे आउटडोर गेम्स में अधिकाधिक भाग लें. यह न केवल उन्हें शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति प्रदान करता है, बल्कि आपसी सामंजस्य व लक्ष्य पर केंद्रित रहना भी सिखाता है. श्री सिंह मंगलवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में शुरू हुई चार दिवसीय सीबीएसइ क्लस्टर 3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनसे काफी उम्मीदें हैं. वे खेल के क्षेत्र में अपने देश का नाम विश्वपटल पर रोशन करें. श्री सिंह और अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट व स्पेशल ओलिंपिक के ऑफिशियल सतबीर सिंह सहोता, सीबीएसइ पर्यवेक्षक संतोष कुमार व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों की प्राचार्यों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्राचार्य डॉ. गंगवार ने प्रतियोगिता की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
रंग-बिरंगे परिधान में सजे बच्चों ने प्रस्तुत किया आकर्षक व जोशीला मास ड्रिल
समारोह की शुरुआत में छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गान व विद्यालय की हेडगर्ल ऋद्धिमा कौशल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. इसके बाद रंग-बिरंगे परिधान में सजे प्राथमिक इकाई के बच्चों ने आकर्षक व जोशीले मास ड्रिल के जरिए प्रतियोगिता के थीम जज्बा, जुनून और जीत को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सबकी भरपूर सराहना पायी. झारखंड-बिहार के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचीं 121 प्रतिभागी टीमों ने मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया. समारोह का संचालन मोहित, शिप्रा, अदित्रि व अनुष्का ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप खेल सचिव शीतल राजपूत ने किया. वहीं, खेल सचिव सिद्धांत त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतिभागिता की शपथ दिलायी.
चिन्मय विद्यालय ने डीएवी धुर्वा को 29-03 से हराया
उद्घाटन मैच में अंडर-19 आयुवर्ग के बालिका वर्ग में शारदा ग्लोबल स्कूल रांची ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 23-02 व बालक वर्ग में चिन्मय विद्यालय बोकारो ने डीएवी धुर्वा रांची को 29-03 अंकों के अंतर से हराया. अंडर- 14 बालिका वर्ग में धनबाद पब्लिक स्कूल ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बेगूसराय को 16- 0, अंडर- 19 बालिका वर्ग में डीपीएस रांची ने आर्मी स्कूल रांची को 23-04, अंडर- 17 बालिका वर्ग में लेडी केसी मेमोरियल रांची ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 14-02 अंकों से परास्त किया.बोकारो पब्लिक स्कूल ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 32-0 से हराया
प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर तीन ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 32-0 से पराजित किया. अंडर- 14 बालक वर्ग में संत मेरी इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर ने नोट्रेडेन एकेडमी मुंगेर व जवाहर विद्या मंदिर रांची ने क्रिएन मेमोरियल हाई स्कूल गया के विरुद्ध वॉकओवर में जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 27 को प्रतियोगिता का समापन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है