19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : भाजपा की विचारधारा जन-जन तक पहुंचायें : सुनीता सिंह

Bokaro News : भाजपा के संगठन महापर्व (सदस्यता अभियान) को लेकर सेक्टर एक स्थित सांसद कार्यालय में कार्यशाला आयोजित, पार्टी को समाज के अंतिम पायदान तक मजबूत बनाने की अपील

बोकारो, भारतीय जनता पार्टी का संगठन महापर्व (सदस्यता अभियान) को लेकर सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. सेक्टर एक स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में बतौर प्रभारी प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह शामिल हुईं. श्रीमती सिंह ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को तमाम लोगों तक पहुंचाया जाये. विचारधारा ही भाजपा को अन्य दल से अलग बनाती है. पार्टी को समाज के अंतिम पायदान तक में मजबूत बनाने की दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की जरूरत है.

हर शक्ति केंद्र पर कम से कम 250 सदस्य बनेंगे

श्रीमती सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान को गति देने की लिये 18 व 19 दिसंबर को मंडल स्तर पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित होगी. सदस्यता अभियान की शुरुआत 22 दिसंबर को सभी शक्ति केंद्र पर होगी. एक शक्ति केंद्र में कम से कम 250 सदस्य बनाये जायेंगे. 23 व 24 दिसंबर को बूथ स्तर पर अभियान चलेगा. प्राथमिक सदस्यता अभियान 14 जनवरी तक पूरा करना है. अध्यक्षता जयदेव राय ने की.

ये थे मौजूद

मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, रोहित लाल सिंह, बिनय सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश राय, शंकर रजक, संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार, सदस्यता संयोजक संजय सिन्हा, गौर रजवार, अर्चना सिंह समेत प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय विभाग व प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें