नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब आज, मां आई घर आपने सब मंगल गाओ रे…

Bokaro News: मनीषा अग्रवाल ने महिलाओं को मंगल पाठ कराया. मनीषा अग्रवाल ने दादी जी के जन्म से विवाह व सती होने तक की गाथा का बखान किया.

By Mithilesh Jha | September 2, 2024 5:00 AM
an image

Bokaro News: मारवाड़ी पंचायत चास की ओर से रविवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्री राणी सती दादी जी भादो महोत्सव मंगल पाठ के साथ शुरू हुआ. दादी जी का अलौकिक शृंगार कर पूजन के बाद पाठ शुरू हुआ. भादो महोत्सव के लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

मनीषा अग्रवाल ने कराया मंगल पाठ

चिरकुंडा निवासी मंगल पाठ वाचिका मनीषा अग्रवाल ने महिलाओं को मंगल पाठ कराया. मनीषा अग्रवाल ने दादी जी के जन्म से विवाह व सती होने तक की गाथा का बखान किया. एक तेरा ही सहारा दादी, मां आई घर आपने सब मंगल गाओ रे, दादी जी रे रस्ते माही फूल गुलाब बिछाओ रे जैसे भक्ति गीतों पर मारवाड़ी महिलाएं खूब झूमी और दादी जी से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा. शाम को ज्योत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुए.

भक्ति गीतों पर झूमतीं मारवाड़ी समाज की महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

आज सुबह मंगला आरती व मावस की धोक

2 सितंबर को प्रातः मंगला आरती व मावस की धोक के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू होगा. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. रात्रि में ज्योत एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा. कोलकाता के मशहूर गायक राहुल ग्रेवाल व धनबाद की सिमरन कौर भक्ति भजनों की प्रस्तुति देंगे.

मंगल पाठ करतीं महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

आज रात पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का होगा समापन

साथ ही रात्रि में पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. महोत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी पंचायत चास, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और समाज के गण्मान्य सदस्य लगे हुए हैं.

Also Read : राणी सती दादी के मंगलपाठ में श्रद्धालु हुए भावविभोर

Trending Video

Exit mobile version