Loading election data...

BOKARO NEWS : महान स्वतंत्रता सेनानी थे श्रीबाबू : डॉ अरुण कुमार

BOKARO NEWS : ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो ने मनायी बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती, बोले डॉ संजीव कुमार : डॉ श्रीकृष्ण सिंह सामाजिक क्रांति के प्रतीक थे

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:53 PM

बोकारो, ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो के तत्वावधान में सोमवार को सेक्टर चार स्थित डॉ श्री कृष्ण सिंह प्रतिमा स्थल पर अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 137वीं जयंती का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा सदस्य डॉ संजीव कुमार, पूर्व अधिशासी निदेशक सेल एसएनपी सिंह व मुख्य वक्ता पूर्व सांसद जहानाबाद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की. मुख्य वक्ता डॉ अरुण ने कहा कि श्री बाबू एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. अंग्रेजों के यातना के के बाद भी निष्ठा कभी कमजोर नही हुई. अंग्रेजाें को भारत छोड़ने के लिए विवश कर दिया. उनके द्वारा किये गये विकास के कार्य में बीएसएल, सिंदरी में भारत का प्रथम खाद्य कारखाना, पतरातू में विद्युत केंद्र की स्थापना, डीवीसी की स्थापना प्रमुख है. मुख्य अतिथि डॉ संजीव ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह सामाजिक क्रांति के प्रतीक थे. उन्होंने कहा था कि अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है, तो हरिजनों को ऊपर उठाना होगा. उन्होंने छुआछूत की भावना मानव जाति के लिए दुखद अध्याय बताया. अध्यक्षा डॉ टीपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नरेंद्र कुमार रॉय ने किया. मौके पर कमलेश राय, प्रेम कुमार, देव नारायण सुधांशु, नाग नाराय प्रसाद शाही, श्याम मनोहर सिंह, पीयूष राय, दीन दयाल शर्मा, सुधीर सिंह, अनुरंजन शर्मा,बी के सिंह, सुशील ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version