Bokaro News: एसएसपी, डीएसपी, बीएसएल व आरआइएनएल को मिली दूसरी जीत

Bokaro News: इंटर स्टील प्लांट टी - 20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गये चार दिन, खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:56 PM

बोकारो, बीएसएल क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से आयोजित एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को चार मैच खेले गये. ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में एसएसपी सालेम की टीम ने वीआइएसएल की टीम को 10 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीआइएसएल की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 116 रन बनाये. टीम की ओर से सीता रामा ने 28, श्रीनिवास ने 18 व योगेशन 17 रन बनाए. गेंदबाजी में एसएसपी की ओर से एस निवास ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि नवीन व जयलानी को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए एसएसपी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 117 रन 11.3 ओवर में बिना कोई विकेट कोई बना लिए. टीम की ओर से सतीश बाबू ने नाबाद 57 व मधु ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली.

दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम ने राउरकेला स्टील प्लांट की टीम को हराया

वहीं ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम ने राउरकेला स्टील प्लांट की टीम को 19 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सर्वाधिक 46 रन विक्रम मांझी ने बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी राउरकेला स्टील प्लांट की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 106 रन हीं बना पायी. टीम की ओर से मो अकरम ने 32 एवं विष्णु कमल ने 29 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में दुर्गापुर स्टील प्लांट की ओर से एस चौधरी को तीन सफलता मिली.

बीएसएल की टीम ने आइएसपी बर्नपुर की टीम को किया पराजित

बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गये मैच में बीएसएल की टीम ने आइएसपी बर्नपुर की टीम को छह विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आइएसपी की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से भागीरथ रजवार ने 30 व प्रशांत शर्मा ने 29 रन बनाए. गेंदबाजी में बीएसएल की ओर से आदित्य सिंह बालकृष्ण व रमेश कुमार को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी बीएसएल की टीम ने जीत के लिए जरूरी 129 रन 15.2 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से इशान ने 65 व आदित्य सिंह ने 28 रनों की पारी खेली.

आरआइएनएल की टीम ने भिलाई स्टील प्लांट की टीम को दी मात

वहीं दूसरे खेले गये मैच मे आरआइएनएल की टीम ने भिलाई स्टील प्लांट की टीम को दो रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआइएनएल की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 206 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सर्वाधिक नाबाद 87 रन पी पांडुरंगा ने बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी भिलाई स्टील प्लांट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन हीं बना पायी. टीम की ओर से सर्वाधिक 69 रन वैभव साहू ने बनाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version