Bokaro News: सेविका व सहायिकाओं की मांगों को जल्द पूरा करे राज्य सरकार : रवींद्र पांडे
Bokaro News: जरीडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले दो दिवसीय धरना शुरू, सरकार पर मांगों को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरना शुरू किया. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना दिया जा रहा है. धरना में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे शामिल हुए. कहा कि सरकार के बाल विकास को लेकर चलायी जानेवाली हर योजना को समाज तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की महत्वपूर्ण भूमिका है. फिर भी वर्षों से ये अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं और सरकार उदासीन बनी है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सेविका और सहायिकाओं की लंबित मांगें जल्द पूरी करने की मांग की. वहीं लक्ष्मी देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का स्थायीकरण किया जाए. मानदेय मे वृद्धि करें. हम लोगों की मांगें जायज हैं. जब तक सरकार मांगें नहीं मानती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. वहीं सहदेव साव ने कहा कि संघ द्वारा बैठक व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किये जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा. जिसका जवाब विधानसभा चुनाव में सरकार को मिलेगा. मौके पर पूर्णिमा देवी, श्रीमती देवी, प्रेम कुमारी, अंजू कुमारी, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, यशोदा देवी, सुलोचना देवी, विमला देवी, शीला देवी, ऊषा देवी, सुलेखा देवी, रूपा देवी, आलोमनी देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है