BOKARO NEWS: बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की हो स्थापना : ढुलू महताे
BOKARO NEWS: सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मिले सांसद, बीएसएल के लिए अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग व पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया
बोकारो, वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट से उत्पादित स्टील गाजियाबाद व पंजाब के गोविंदगढ़ भेजा जाता है, जिससे बोकारो के निवासियों को इस स्टील का लाभ नहीं मिल पाता. इस प्रक्रिया में लंबी दूरी की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. बोकारो में एक स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना से क्षेत्रीय आर्थिक विकास होगा. स्थानीय निवासियों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा. रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे. ये बातें धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शुक्रवार को कही. सांसद ढुलू महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और विकास से जुड़ी कई मांगों को उठाया. सांसद श्री महतो ने बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना की मांग की. श्री महतो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग और पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया.
भू-स्वामियों व प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा की मांग
श्री महतो ने सेल अध्यक्ष को बताया कि 1950-60 के दशक में बोकारो प्लांट के लिए 31,287 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन, वर्तमान में केवल 4.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का निर्माण हुआ है. उन्होंने पूछा कि शेष भूमि का उपयोग किस प्रकार किया जायेगा और क्या वह भूखंड प्रभावित रैयतों को वापस किया जायेगा. सांसद ने भू-स्वामियों व प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उचित समाधान की मांग की.
लोगों को उनका हक व बेहतर सुविधाएं मिलें : सांसद
श्री महतो ने स्पष्ट किया कि अधिग्रहित भूमि का उपयोग ना होने पर इसे सार्वजनिक कल्याण के अन्य कार्यों या भू-स्वामियों को लौटाने पर विचार किया जाना चाहिये. सांसद श्री महतो ने कहा कि बोकारो के लोगों को उनका हक और बेहतर सुविधाएं मिलें, यह मेरी प्राथमिकता है. सेल प्रबंधन से इन मांगों को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह करता हूं, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिले और क्षेत्र में विकास के नये द्वार खुलें. सांसद की इस पहल की क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है