BOKARO NEWS: नयामोड़ बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं को करें सुदृढ़ : उपायुक्त

BOKARO NEWS: बीएसएल प्रबंधन व चास अपर नगर आयुक्त के साथ की बैठक, शहरवासियों को उपलब्ध सुविधाओं पर की चर्चा, दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:31 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीसी विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र व बीएस सिटी क्षेत्र में शहरवासियों को उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की. चास नगर निगम व बीएस सिटी को सुंदर व व्यवस्थित करने को लेकर क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान शहरवासियों से नयामोड़ स्थित बस स्टैंड की अव्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों पर बीएसएल प्रबंधन पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं (पेयजल, शैचालय, पार्किंग, फुटपाथ आदि) को अविलंब सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.

जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बस स्टैंड है, राज्यीय-अंतरराज्यीय बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन यात्री सुविधाएं नदारद हैं. इस पर डीसी ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार को स्टैंड का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधा व व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को कहा. वहीं, सड़क की नियमित साफ-सफाई, घरों से निकलने वाले कचरा का सही से निस्तारण को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.

बैठक में भारत सरकार की ओर से चास नगर निगम क्षेत्र व बीएस सिटी का चयन के हाउस होल्ड मैपिंग-डिजिटलाइजेशन को लेकर चिन्हित किया गया है. इसको लेकर दोनों (नगर निगम प्रशासन व बीएसएल नगर) प्रबंधनों को सायनोप्सिस (सार व विवरण) का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. सायनोप्सिस में क्षेत्रफल, जनसंख्या, वार्ड या सेक्टर आदि की जानकारी उल्लेखित करनी है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी दिशा-निर्देश दिया गया.

यहां करें शिकायत :

चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) व 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल) पर शिकायत कर सकते हैं.

ये थे मौजूद :

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार, सहायक नगर अयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

सुबह मिला निर्देश, शाम को ऑन स्पॉट पहुंचे बीएसएल अधिकारी

बोकारो, नयामोड़ स्थिति बस स्टैंड में आम लोगों को चुस्त व दुरुस्त व्यवस्था-सुविधा मिलेगी. बोकारो इस्पात प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार व जीएम (टीए- एलआरए) एके सिंह ने गुरुवार की शाम को बस स्टैंड का निरीक्षण किया. सीजीएम कुंदन कुमार ने कहा कि बस स्टैंड में लोगों को बुनियादी सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है. एजेंसी को फ्री ऑफ कॉस्ट में शौचालय दिया गया है, लेकिन रख-रखाव के अभाव में इस्तेमाल नहीं हो रहा है. स्टैंड संचालन से संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि दो दिन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त कर ले. एजेंसी के सही तरीका से काम नहीं कर पाने पर पेनाल्टी भी लगायी जायेगी. सीजीएम कुंदन कुमार ने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस संबंध में संबंधित एजेंसी काम करे. एजेंसी का दोबारा शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी. बतातें चलें कि गुरुवार की सुबह बोकारो डीसी विजया जाधव ने बीएसएल अधिकारियों के साथ बैठक कर बस स्टैंड में सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया था. श्री कुमार ने कहा कि पहले भी बस स्टैंड का निरीक्षण किया जाता था, लेकिन अब लगातार किया जायेगा. मौके पर एन सिद्दिकी (वरीय प्रबंधक टीए एलआरए) व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version