Bokaro News: स्वस्थ युवाओं से ही बनेगा सशक्त भारत
Bokaro News: जिला योगासन खेल संघ का डीपीएस बोकारो में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित, 500 छात्र-छात्राएं हुए शामिल
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-44-23-1024x296.jpeg)
बोकारो, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के आह्वान पर बोकारो जिला योगासन खेल संघ की ओर से सोमवार को डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का विशेष सत्र आयोजित किया गया. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती तक संगठन की ओर से चलाये जा रहे सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट के तहत संगठन की बोकारो इकाई व डीपीएस बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षकों के साथ-साथ लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का गहन अभ्यास किया.
जिला संघ के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्वस्थ युवा व सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है. संगठन सचिव व स्कूल क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम झारखंड के सभी जिलों में महासचिव विपिन कुमार पांडेय के निर्देशानुसार आयोजित हुआ. संगठन के उपाध्यक्ष व विद्यालय उप प्राचार्य अंजनी भूषण, संघ के कोषाध्यक्ष व विद्यालय के प्रशासक राजन कुमार सिंह उपस्थित रहे. संगठन की संयुक्त सचिव व विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका निभा कुमारी ने सभी को सूर्य नमस्कार व ध्यान का अभ्यास कराया.हाइ स्कूल सेक्टर छह के 1984 बैच के विद्यार्थियों ने पुराने दिनों को किया याद
बोकारो, सेक्टर छह हाइ स्कूल से 1984 में मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों ने सोमवार को एक रिसोर्ट में मिलन समारोह का आयोजन किया. वर्षों बाद एक-दूसरे से मिले स्कूली दोस्त पुरानी यादों में खो गये. अधिकांश लोग अपनी पत्नी के साथ आये थे. इसमें बोकारो के बाहर से भी कई छात्रों ने भागीदारी निभायी. गीत, संगीत और डांस से पूरे रिसॉर्ट का माहौल दिन भर ऊर्जा से भरा रहा. इस पूरे आयोजन के लिए इस ग्रुप के संयोजक अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनिल, गर्जन, संजय, मनोज, अनूप पांडेय, पंकज, शैलेंद्र, अनिल, देवदत, अवधेश, अजीत,चुन्नू, मोहन, सुनील, पूर्णेंदु, विनोद, धनंजय, पीएन पांडेय, चंद्र भूषण आदि ने भविष्य में भी मिलने का वादा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है