Bokaro News :अलग-अलग प्रांतों की वेश-भूषा में विद्यार्थियों ने मोहा मन
Bokaro News : संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास में गणतंत्र दिवस सप्ताह मनाया गया, भारत की संस्कृति, विरासत, विकास, कई राज्यों की झलकियां, पोशाकों व परिधानों से दिखायी गयी.
बोकारो, ‘स्वर्णिम भारत विरासत और विकास थीम’ के तहत संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास के प्राइमरी इकाई के बच्चों ने गणतंत्र दिवस सप्ताह मनाया. बच्चों ने 76वें गणतंत्र दिवस की रूप-रेखा की झलक पूरे सप्ताह के प्रार्थना सभा में तरह-तरह की प्रस्तुति से दिखायी. विभिन्न प्रांतों की वेश-भूषा में बच्चे मन मोह रहे थे.
कार्यक्रम 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अपनाने की याद में मनाया गया. इसमें प्रेप से कक्षा छह तक के विद्यार्थियों ने भारतीय होने का गौरवपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया. भारत की संस्कृति, विरासत, विकास, कई राज्यों की झलकियां, पोशाकों व परिधानों से दिखायी गयी. स्कूल कमेटी के सचिव कुमार शैवाल ने बताया कि कार्यक्रमों में बच्चों ने काफी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया. रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे मनमोहक दिख रहे थे.उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलगड्डा में बाल सभा का आयोजन
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलगड्डा में शुक्रवार को बाल सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बाल संसद की प्रधानमंत्री अंजली टुडू व मंच का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने किया. बाल सभा में लेशन प्लान के अनुसार पठन-पाठन, साफ सफाई, पेयजल, गुणवत्ता युक्त मध्याह्न भोजन, शौचालय, खेलकूद, गणतंत्र दिवस समारोह सहित समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचाव के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, पंसस प्रतिनिधि गंगा तुरी, बाल संसद के संयोजक सह प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, पंचायत सचिव परमेश्वर महतो, ग्राम रोजगार सेवक सुरेश कुमार मुर्मू, लाल बहादुर शर्मा, कमल किशोर महतो, शिक्षक आनंद कुमार सुमन, जीतू सोरेन, वार्ड सदस्य सेवा गंझु, पिंकी देवी, गीता देवी, रेणु देवी, बुधन किस्कू, बाल संसद के रितेश किस्कू, कविता कुमारी, सागर कुमार शर्मा, श्याम लाल हांसदा सहित अन्य छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है