BOKARO NEWS: विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य व दृश्य-कला की प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

BOKARO NEWS: डीपीएस बोकारो के स्टार कॉन्टेस्ट में छात्र-छात्राओं ने दिखाई कलात्मक प्रतिभा, वाद्य-यंत्र कैटेगरी में तबला वादन व बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा पर बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:20 PM

बोकारो, विद्यार्थियों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो की सीनियर इकाई में स्टार कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. फाइनल राउंड सोमवार को हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य और दृश्य-कला में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर भरपूर सराहना पायी. मंच पर कोई कल का गायक, कोई वादक, तो कोई भविष्य का स्टार डांसर नजर आया. वाद्य-यंत्र कैटेगरी में तबला वादन व बैंड कैटेगरी में आर्केस्ट्रा पर बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी. वाद्य यंत्रों पर प्रतिभागियों ने सुर-ताल व लयकारी का आकर्षक सम्मिश्रण व उत्कृष्ट सामंजस्य प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को सराहना की. कहा कि विद्यार्थी हुनर के प्रति अपना जुनून बनाए रखें. वाद्ययंत्र कैटेगरी की तबला-वादन प्रतियोगिता में केशव नंदन (कक्षा 10) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोहम (10) व रमन चतुर्वेदी (नौ) संयुक्त रूप से दूसरे व आयुष राज (11) तीसरे स्थान पर रहे. बैंड में भाविनी सिन्हा एंड ग्रुप, ओम राज एंड ग्रुप व अविनीश झा एंड ग्रुप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. एकल गायन में ध्रुव ज्योति (छह), प्रसून पंकज (12) व पीयूष (11) ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. नृत्य में सोफिया अकील (11) प्रथम, रिमिक बी. सूर्या (नौ) द्वितीय व लेनिशा (सात) व स्पर्शी सरकार (छह) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं. निर्णायकों में जय प्रकाश सिन्हा, अमित दासगुप्ता, आभा कुमारी झा व रोशन मिश्रा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version