15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करें विद्यार्थी : फादर वर्गीस

Bokaro News : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों का आशीर्वचन समारोह, बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी किये गये पुरस्कृत

बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में सोमवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एमजीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के शिक्षा अधिकारी फादर रेजी सी वर्गीस, एमजीएम स्कूल भिलाई की प्राचार्य एन्सी वर्गीस व प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने किया. फादर वर्गीस ने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों के समक्ष कई चुनौतियां है. विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करना चाहिए. बच्चों को शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का लाभ उठाना चाहिए. समय का सदुपयोग करना चाहिए.

तनाव से दूर रहे बच्चे

फादर वर्गीस ने कहा कि बच्चों को तनाव से दूर रहना चाहिए. लक्ष्य साध कर कठिन परिश्रम करना चाहिए, तभी सफलता हाथ लगेगी. बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलती है. प्रतिस्पर्द्धा के दौर में बच्चों को अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करनी चाहिए. फादर डॉ वर्गीस ने कहा कि विविध गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जा रहा है.

बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिशेल उम्मन को मिस एमजीएम व अनीश कुमार को मिस्टर एमजीएम, परनीत सिंह को मिस्टर स्कालर, पिउ साहु को मिस स्कालर, करमन सिंह सोढ़ी को मिस्टर एलिगेंट, शिवानी को मिस एलिगेंट, रोम्मान कमर को मिस्टर वर्सेटाइल, साक्षी को मिस वर्सेटाइल, मन्नज राज को मिस्टर ग्रेसियस, मोहिनी को मिस ग्रेसियस, देवाशीष झा को मिस्टर एमिनेंट, राइमा मंडल को मिस एमिनेंट, राजवीर सिंह को मिस्टर लाइवली चार्म, ऋषिका को मिस लाइवली चार्म, मोहित को मिस्टर क्रियेटिव व राशि सिंह को मिस क्रियेटिव का खिताब दिया गया. सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर फादर डीनू एम डैनियल, पीए जकारिया, पीइ इपन, जार्ज जोसफ, सपना जोशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें