Bokaro news: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
Bokaro news: चंदनकियारी स्टेडियम में खेलो झारखंड के तहत शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता, सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
चंदनकियारी, झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से मंगलवार को चंदनकियारी स्टेडियम में खेलो झारखंड 2024-25 के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों के उन खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने प्रखंड स्तरीय खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 से 19 वर्षों के बालक-बालिका ने विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया. पहले दिन 14 वर्ष आयु वर्ग बालक बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स के अलावा 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के बालिका के लिए कबड्डी, खो खो, वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रथम दिवसीय एथलेटिक्स में 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम किरण कुमारी पेटरवार, 400 मीटर दौड़ में रुददारु विद्यालय की दुलारी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में चंदनकियारी की बसकी कुमारी, 100 मीटर दौड़ में चंदनकियारी की सुजाता कुमारी प्रथम रहे. सभी को जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने पुरस्कृत किया. वहीं अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खालको, झारखंड ओलिपिंक संघ, बोकारो जिला ओलिपिंक संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार, चंदनकियारी स्टेडियम प्रभारी आशु भाटिया, वीपीओ भुनेश्वर महतो, बीआरपी सागर लाल महाथा, शहाबुद्दीन अंसारी, सुजीत रॉय, साधु रवानी समेत आयोजन कमेटी के सदस्य व जिला के शारीरिक प्रशिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है