12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : सनराइजर्स व सीबी चैलेंजर्स की टीम को मिली आसान जीत

Bokaro News : एसआरएमपीएल टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट : तुलसी थंडर्स व केडी नाइट राइडर्स की टीम को हार का करना पड़ा सामना

बोकारो, एसआरएमपीएल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गये. ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर तीन में खेले गये पहले मैच में सनराइजर्स की टीम ने तुलसी थंडर्स की टीम को पांच विकेट से परजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तुलसी थंडर्स की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाये. टीम की ओर से कप्तान कुंदन कुमार ने 74, तुषार प्रधान ने 40 व ए बारला ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की टीम की ओर से दीपू साहू व अजीत कुमार ने दो-दो सफलता अर्जित की. जवाबी पारी खेलते हुए सनराइजर्स की टीम ने 150 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिए. टीम की ओर से मोहसिन खान ने 39 व उज्जवल वत्स ने 33 रन बनाएं. गेंदबाजी में तुलसी थंडर्स की ओर से आनंद रजक, कुंदन कुमार व अरविंद कुमार को एक-एक सफलता मिली. मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स के मोहसिन खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं दूसरे खेले गये मैच में सीबी चैलेंजर्स की टीम ने केडी नाइट राइडर्स की टीम को 23 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीबी चैलेंजर्स की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 135 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से विनोद कुमार ने नाबाद 42 व दीपक कुमार सिंह ने 22 रन बनाये. केडी नाइट राइडर्स की ओर से प्रतीक चक्रवर्ती ने 16 रन देकर चार विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी केडी नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 112 रन हीं बना पायी. टीम की ओर से नितेश सिंह ने 28 व दिव्यांशु कुमार ने 20 रन बनाए. गेंदबाजी में सीबी चैलेंजर्स की ओर से सीबी झा व रवि शंकर ने दो-दो विकेट लिए. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए सीबी चैलेंजर्स के सीबी झा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें