BOKARO NEWS : 1050 ग्राम गांजा के साथ सप्लायर व विक्रेता गिरफ्तार
BOKARO NEWS : विक्रेता की निशानदेही पर जरीडीह के मिश्रा साइड में हुई छापेमारी, 4750 रुपये नकद के साथ वजन मशीन भी जब्त
बोकारो, बालीडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को छापेमारी अभियान चलाकर गांजा तस्करी में रितेश कुमार मल्लिक व वशिष्ठ मिश्रा को गिरफ्तार किया. एक तस्कर के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित गांजा वजन 1050 ग्राम, नकद 4750 रुपये, वेट मशीन एक पीस, काला रंग का बैग एक, दो मोबाइल भी जब्त किया है. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध बालीडीह थाना में (326/24, एक नवंबर-24) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. शनिवार को दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को गांजा बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. थाना क्षेत्र के रेल फाटक बालीडीह हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा बैग में गांजा का पुड़िया रखकर बेचा जा रहा है. सूचना से एसपी मनोज स्वर्गीयारी को अवगत कराया गया. एसपी ने मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने उक्त स्थल के पास से छापेमारी की. यहां सेक्टर 12 निवासी रितेश कुमार मल्लिक को काले रंग के बैग में करीब एक किलो गांजा व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया. श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में मुख्य सप्लायर जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी वशिष्ठ मिश्रा द्वारा गांजा सप्लाइ करने की बात सामने आयी. निशानदेही पर सशस्त्र बल के सहयोग से वशिष्ठ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया. रितेश मल्लिक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस को बताया है कि गांजा का पुड़िया तैयार कर अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन कर बेचते है. रितेश के पास से गांजा पीने में प्रयोग होने वाला चिलम, साफी व पुड़िया तैयार करने के लिए 300 ग्राम छोटा पॉलीथीन जप्त किया गया. छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, सअनि धनेश्वर महतो, सअनि सुभाष मुर्मू, आरक्षी वैधनाथ राउत, आरक्षी अमित कुमार सिंह, आरक्षी राजेश कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है