BOKARO NEWS: पैक्सों को राइस मिलों से करें टैग : उपायुक्त

BOKARO NEWS: धान अधिप्राप्ति 2024-25 को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक, एक टीम गठित कर जिला के सभी पंचायतों को पैक्सों का मिलान करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:41 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को धान अधिप्राप्ति 2024-25 को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बोकारो डीसी विजया जाधव ने की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति का काम 15 दिसंबर से प्रस्तावित है. काम शुरू होने के पहले अधिप्राप्ति केंद्र का चयन व चावल मिलों का निबंधन के साथ केंद्रों के साथ टैगिंग जरूरी है. डीसी श्रीमती जाधव ने वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या व संबंधित पैक्स की वर्तमान स्थिति की जानकारी डीएसओ से ली. डीएसओ ने बताया कि पिछले साल 12 पैक्स की ओर से धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया था. सभी को चार राइस मिलों के बीच टैग किया गया था. उपायुक्त ने वर्तमान में जिला सहकारिता पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध प्रस्ताव के अनुसार नौ पैक्सों को धान अधिप्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित करने व उन्हें संबंधित राइस मिलों में क्रमशः टैग करने को कहा. डीसी ने कहा कि पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या जरूरत के अनुसार आगे बढ़ायी जायेगी. उन्होंने इसके आंकलन के लिए एक टीम गठित कर जिला के सभी पंचायतों को पैक्सों का मिलान करने को कहा. साथ ही, बीडीओ, सीओ, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमण के दौरान चिन्हित पैक्स (धान अधिप्राप्ति केंद्र) का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि धान मापने, आद्रता जांचने आदि का मशीन चालू स्थिति में हैं या नहीं इसकी जांच ससमय हो जाये.डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी शाहिद को जिला के शत-प्रतिशत किसानों का निबंधन करने व सरकार की ओर धान क्रय की व्यवस्था को लेकर उन्हें जागरूक करने की बात कही. डीसी ने कहा कि धान की फसल कटाई के बाद मिट्टी स्वास्थ्य जांच कराते हुए कौन से फसल की बुआई करनी चाहिए, इसकी जानकारी देने को लेकर किसानों के बीच कार्यक्रम व कार्यशाला आयोजित हो. इसके अलावा उपायुक्त ने पैक्स व राइस मील प्रतिनिधि से समस्या सुनी व समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत खाद्य निगम के प्रतिनिधि, राज्य प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सभी पैक्स के अध्यक्ष, राइस मिल के प्रतिनिधि, आपूर्ति विभाग के कर्मी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version