BOKARO NEWS: समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का लें संकल्प : प्राचार्य

BOKARO NEWS: संत जेवियर्स बोकारो में 2025-26 सत्र का छात्र परिषद गठित, प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दिलायी पद व गोपनीयता की शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:21 PM

बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में मंगलवार को नये छात्र परिषद का गठन किया गया. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने कहा कि हमें जो मिला उसका सम्मान करना चाहिए. स्कूल में अध्ययन करनेवाले सभी विद्यार्थी भाग्यशाली है. कई ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें शिक्षा हासिल नहीं हो पा रही है. हमें उनकी भी चिंता करनी चाहिए. समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का संकल्प है. सभी तरह की सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा लें. पढाई पूरी करने के बाद सक्षमता के हिसाब से सभी की मदद करें. प्राचार्य ने स्कूल कप्तान श्रेयश आदित्या व उप कप्तान अंश जॉय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. स्कूल के साइंस क्लब, प्रेस, स्पैक्ट्रम व इंटरैक्ट सहित अन्य क्लब के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने भी जिम्मेवारी संभाली. संचालन पूर्व कप्तान दीप्तेश ने किया. स्कूल के सोशल सर्विस लीग ने रैफेल टिकट ड्रॉ का आयोजन किया. इसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के उपहार हासिल किया. 10वीं व 12वीं सहित अन्य गतिविधियों में उत्तम प्रदर्शन के लिए श्रेयश आदित्या, हर्षित, श्वेताभ, हिबा, अद्वितीय अपूर्व, अनुष्का पोपली, पूर्वी सिन्हा, यश कुंडलियां, वेदांत, शोभा, अरविंद सोरेन व स्नेहा कुमारी को प्राचार्य ने सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version