Bokaro News: आयुष्मान भारत योजना से जुड़ें लाभुकों का रखें ध्यान : डॉ अरविंद
Bokaro News: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने ली आयुष्मान योजना के डीपीसी से जानकारी, कहा : मरीजों को नहीं हो रही परेशानी
बोकारो, सदर अस्पताल कैंप दो में मंगलवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी अभिजीत बनर्जी से आयुष्मान योजना से जुड़ी जानकारी पर चर्चा की. डॉ कुमार ने कहा कि बोकारो जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाभुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसका पूरा-पूरा ध्यान रखने की जरूरत है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद से निश्चित रूप से बात करें. निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना से जुड़े मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में निजी अस्पताल संचालकों से समन्वय स्थापित कर समाधान करें. डीपीसी श्री बनर्जी ने कहा कि निजी व सरकारी अस्पतालों के साथ लगातार बैठक कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. जिन निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार नहीं करने की शिकायत मिलती है. खुद जाते है. समस्या की जानकारी लेते है. संचालक को चेतावनी दी जाती है. साथ ही साथ लगातार मरीज के संपर्क में रहते है. फिलहाल आयुष्मान योजना से संबंद्ध सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है. किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आ रही है. हर सप्ताह आयुष्मान से जुड़ी सुविधाओं पर आंतरिक बैठक होती है. मौके पर सदर अस्पताल के आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है