BOKARO NEWS: प्रशिक्षण का अधिक से अधिक उठाएं लाभ : डी सरकार

BOKARO NEWS: बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में नेटवर्किंग कोर्स ऑन प्रोफिबस/प्रोफिनेट विथ स्टेप 07 वी-5.6 पर प्रशिक्षण का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:51 PM

बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में नेटवर्किंग कोर्स ऑन प्रोफिबस/प्रोफिनेट विथ स्टेप 07 वी-5.6 पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) डी सरकार, महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) देवाश्री रानी टोप्पो उपस्थित थे. डी सरकार ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. प्रतिभगियों से लाभान्वित होने की अपील की. प्रशिक्षण कार्यक्रम को वर्तमान परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए उत्साहित किया.

महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) देवाश्री रानी टोप्पो ने कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने व अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) जय नारायण यादव ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कनीय प्रबंधक एसकेडी भौमिक, वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

डीएवी छह में डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता का आयोजन

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में बुधवार को अंतर्सदनीय डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चारों सदन विवेकानंद, हंसराज, श्रद्धानंद व दयानंद सदन के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में हंसराज सदन 47 अंकों के साथ प्रथम, विवेकानंद 45 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. 43 अंकों के साथ दयानंद सदन तीसरे व 37 अंकों के साथ श्रद्धानंद सदन चौथे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर आकृतियां बनायी. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की मंगलकामना की. मौके पर सभी सदनों के छात्र छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version