BOKARO NEWS: अस्पताल आनेवाले हर मरीज का रखें विशेष ध्यान : सिविल सर्जन
BOKARO NEWS: सीएस ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सकाें को रोस्टर के अनुसार हर हाल में ड्यूटी करने का दिया निर्देश
बोकारो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने गुरुवार को सुबह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजिका देखी. अस्पताल के डीएस डॉ अरविंद कुमार से सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली. कहा कि अस्पताल आनेवाले हर मरीज का विशेष ध्यान रखें. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी रोस्टर के अनुसार समय पर पहुंचे. इस हर हाल में सुनिश्चित करें. चिकित्सक अपने दायित्व को समझे. ध्यान रखें कि स्वास्थ्य सेवा के इंतजार में मरीज परेशान नहीं हो. डीएस डॉ कुमार ने सीएस को बताया कि चिकित्सक की ड्यूटी को लेकर कोताही नहीं बरती जा रही है. देर से आनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को अल्टीमेटम दिया गया है. मरीज की संख्या बढ़ने पर ओपीडी में खुद मरीज की जांच करते हैं. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दें. दवा व निबंधन काउंटर के पास बेतरतीब ढंग से भीड़ नहीं होने दें. स्वागत काउंटर की सहिया को लेकर निर्देश दिया कि आने-जानेवाले लोगों की सहायता करें. सहिया डेस्क पर नहीं मिलती है. ऐसे में आमलोग जानकारी के लिए सीधे चिकित्सक के ओपीडी में चले जाते है. इससे पूर्व सीएस डॉ प्रसाद ने महिला-पुरुष वार्ड, सभी ओपीडी, आइसीयू, सीसीयू, एनआइसीयू, ऑपरेशन कक्ष, पैथोलॉजी जांच घर, एक्स-रे, इसीजी, अल्ट्रासाउंड, आइसीटीसी कक्ष, दवा विरतरण कक्ष, निबंधन कक्ष, इमरजेंसी कक्ष व ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. मौके पर डॉ निकेत चौधरी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है