9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: अस्पताल आनेवाले मरीजों को रखें विशेष ध्यान : सिविल सर्जन

Bokaro News: सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को हर हाल में रोस्टर के अनुसार समय पर पहुंचने का दिया निर्देश

बोकारो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सोमवार की सुबह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजिका देखी. सदर प्रभारी डीएस डॉ सौरव सांख्यान से सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली. कहा कि अस्पताल आनेवाले हर मरीजों का विशेष ध्यान रखें. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में रोस्टर के अनुसार समय पर पहुंचे. इसे सुनिश्चित करें. चिकित्सक अपने दायित्व को समझे. ध्यान रखें कि स्वास्थ्य सेवा के इंतजार में मरीज परेशान नहीं हो. अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दें. दवा व निबंधन काउंटर के पास बेतरतीब ढंग से भीड़ नहीं होने दे. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसे लेकर सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सजग व सक्रिय रहे. ओपीडी में आनेवाले मरीजों को तत्काल राहत पहुंचाये. डॉ सौरव सांख्यान ने सीएस डॉ प्रसाद को बताया कि चिकित्सक की ड्यूटी को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जा रही है. देर से आनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को अल्टीमेटम दिया गया है. मरीज की संख्या बढ़ने पर ओपीडी में मरीज की जांच करते है. इससे पूर्व सीएस डॉ प्रसाद ने महिला-पुरुष वार्ड, सभी ओपीडी, आइसीयू, सीसीयू, एनआइसीयू, ऑपरेशन कक्ष, पैथोलॉजी जांच घर, एक्स-रे, इसीजी, अल्ट्रासाउंड, आइसीटीसी कक्ष, दवा विरतरण कक्ष, निबंधन कक्ष, इमरजेंसी कक्ष व ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों से भी काम को लेकर पूछताछ की. समय पर सभी कार्य निबटाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें