Bokaro News : विद्यालय में सोते हुए पाये गये शिक्षक, शो-कॉज

Bokaro News : डीइओ ने किया केसीएस प्लस टू उच्च विद्यालय, चिकसिया चास का औचक निरीक्षण, शिक्षक ने बताया : उनके साथ की गयी है मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:37 PM
an image

बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बोकारो जगरनाथ लोहरा ने शनिवार की पूर्वाह्न 11:40 बजे केसीएस प्लस टू उच्च विद्यालय, चिकसिया चास का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीइओ ने गड़बड़ी पाने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक को पत्र जारी कर शो-कॉज नोटिस जारी किया है. पत्र में डीइओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बंद वर्ग कक्ष में शिक्षक विवेक मिश्र (विषय-इतिहास) सोते हुए पाये गये. प्रथम दृष्टया शिक्षक जख्मी हालात में पाये गये. शिक्षक से पूछताछ करने पर बताया गया कि विद्यालय के ही शिक्षक विक्रम देव मांझी (विषय-अंग्रेजी) ने उनके साथ मारपीट की है.

मारपीट सुबह 9:30 बजे घटित हुई है, पर आपने घटित घटना पर अधोहस्ताक्षरी को अवगत नहीं कराया. इससे प्रतीत होता है कि इसमें आपकी भी संलिप्तता प्रदर्शित होती है, जो कि एक सरकारी सेवक का सेवा संहिता नियम के विरूद्ध है. इस तरह की घटना घटित होने से विद्यालय के पठन-पाठन एवं छात्र-छात्राओं के सामाजिक व्यावहारिता को प्रभावित करता है. अतः निर्देश दिया जाता है कि आप अपना एवं संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके एवं उक्त शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करना अधोहस्ताक्षरी की बाध्यता होगी.

संघ ने की 25 शिक्षकों को स्पष्टीकरण से मुक्त व पूरा वेतन भुगतान करने की मांग

बोकारो, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा को पत्र लिखकर जिले के सरकारी विद्यालयों में टीजीटी एवं पीजीटी के पद पर कार्यरत कुल 25 शिक्षकों को स्पष्टीकरण से मुक्त करने व बगैर कटौती किये माह का पूर्ण वेतन भुगतान करने की मांग है. बता दें कि डीइओ ने बीते दिन 12 से अधिक दिनों तक अवकाश पर रहने पर कार्रवाई करते हुए 25 शिक्षकों व लिपिकों से तीन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 17 दिनों की वेतन कटौती के साथ भुगतान करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version