Bokaro news: मांगों को लेकर शिक्षकों ने काला बैज लगाकर किया कार्य

Bokaro news: झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने प्राचार्य पद सृजन व अन्य मांगों को लेकर शुरू किया राज्यव्यापी आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:03 PM

बोकारो, सरकारी प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद सृजन के मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत राज्य के सभी प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत सभी पीजीटी, प्रयोगशाला सहायक व शिक्षकेतर कर्मियों ने काला फीता बैज लगाकर कार्य किया और जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से प्रधान शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा. संघ ने हैशटैग *#Create_Principal_Post_InGovtPlus2School* के साथ एक ट्विटर अभियान भी चलाया. इसमें मुख्यमंत्री को टैग करते हुए प्लस टू विद्यालयों में जल्द से जल्द प्राचार्य पद सृजित कर बहाली करने की मांग की गयी. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार प्लस टू विद्यालयों को उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों का प्रशासन संभालने वाले प्राचार्य पद की नियुक्ति, तो दूर की बात उन पदों का दशकों से सृजन भी नहीं किया है. यह सरकार के विरोधाभासी और खोखली नीति को दर्शाता है.

प्लस टूृ विद्यालयों के समुचित संचालन के लिए नियुक्ति जरूरी

प्रांतीय कोषाध्यक्ष उदय शंकर मंडल ने कहा कि राज्य में गुणात्मक शिक्षा की सुनिश्चितता व प्लस टूृ विद्यालयों के समुचित संचालन के लिए आवश्यक है कि सभी प्लस टू विद्यालयों में नियमावली के अनुरूप प्राचार्य पद का सृजन व नियुक्ति हो. साथ ही, संवर्गीय वरीयता को दृष्टिगत रखते हुए प्लस टू विद्यालयों के संचालन का दायित्व प्लस टू शिक्षक को ही दिया जाय. प्रांतीय संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि संघ पिछले कई वर्षों से लगातार उक्त दोनों विषयों को, जिला कार्यालय से लेकर सचिवालय तक प्रखरता से रखता आया है. परंतु विडंबनापूर्ण स्थिति है कि विभाग द्वारा इस पर सार्थक व धरातलीय कार्रवाई नहीं की जा रही है. विभागीय उदासीनता के कारण प्राचार्य पद सृजन की फाइल बीते कुछ वर्षों से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के बीच पेंडुलम बनाकर रख दी गयी है. विभाग व सरकार ने इस पर आवश्यक कदम यथाशीघ्र नहीं उठाया तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

ये हुए शामिल

विरोध प्रदर्शन में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ बोकारो जिला इकाई के संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, कोषाध्यक्ष राजदेव साहू, उपाध्यक्ष कौशल कुमार मुखर्जी, दीपा पंकज लाटा, इर्वि रानी, श्रुति ताह, डॉ शशिकांत पांडेय, संयुक्त सचिव डॉ शक्ति पद महतो, राजेश कुमार विश्वकर्मा, भरत कुमार महतो, प्रवक्ता- सह- मीडिया प्रभारी गौरव कुमार दुबे, धनंजय कुमार, सुशील कुमार दत्ता, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार यादव, प्रद्युत कुमार, मनोज कुमार साहू, देव कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, नीति कुमारी, संतोष कुमार सिंह, महेश महतो, सहित सभी पीजीटी, प्रयोगशाला सहायक व प्लस टू विद्यालयों के लिपिक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version