Bokaro News: टीम ने बोकारो रेलवे साइडिंग बालीडीह का किया निरीक्षण
Bokaro News: 21 डीलर्स निबंधन के शर्तों का नहीं कर रहे थे अनुपालन, टीम ने त्रुटियों को दूर कर अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
बोकारो, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन विभाग, सीसीएल सर्वे टीम, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बोकारो स्टील सिटी रेलवे सीडिंग (बीकेएससी) बालीडीह का निरीक्षण किया. टीम ने संयुक्त रूप से भंडारित कोयला खनिज की मापी व नमूनों का संग्रहण किया. मापी के दौरान सर्वे दल द्वारा इटीएस टोटल स्टेशन, जीओ मैक्स का प्रयोग किया गया. साथ ही, भंडारित क्षेत्र पर रॉ-डाटा लिया गया, जिसे ऑटो प्लॉटर सॉफ्टवेयर वर्जन 3.9 से रॉ-डाटा फीड कर आयतन निकला गया. खनिज का भंडारण ग्रेड वार वेरिएशन लीमीट ( /-5%) अंतर्गत पाया गया. निरीक्षण में टीम ने पाया कि पावर सेक्टर से संबंधित 21 डीलर्स निबंधन के शर्तों का अनुपालन नहीं कर रहें हैं. डीलर्स निर्गत अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) में विनिर्दिष्ट शर्तों के अनुसार कोयला खनिज का भंडारण श्रेणीवार एवं अनुज्ञापत्रवार (लाइसेंस के अनुरूप) नहीं कर रहें है. बल्कि, कोयला का भंडारण संयुक्त रूप से किया जा रहा है. जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने संबंधित सभी 21 डीलर्स को निबंधन के शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया है. वहीं, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा रेलवे साइडिंग के लिए जारी कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) के शर्तों का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
टीम को मिलीं जो त्रुटियां :
कोल स्टॉक क्षेत्र में फिक्स्ड वाटर स्प्रिंकलर्स की स्थापना नहीं की गयी है और ना ही उचित जल छिड़काव की व्यवस्था पायी गयी. कोयले का स्टॉक बाउंड्रीवाॅल की ऊंचाई से अत्यधिक ऊंचाई तक की गयी थी, जिसके कारण हवा बहाव के दौरान डस्ट उत्सर्जन की आशंका बनी हुई है. पहुंच पथ पर अत्यधिक मात्रा में कोल डस्ट का जमाव पाया गया, जिसके कारण वाहनों के आवागमन के दौरान धूल-कण का उत्सर्जन हो रहा था. रेलवे साइडिंग व कोल स्टॉक क्षेत्र में गालैंड ड्रेन एवं सिल्टेशन पाैंड का निर्माण नहीं किया गया है. उक्त स्टॉक के दक्षिण दिशा में बाउंड्रीवाॅल के बाहर अत्यधिक मात्रा में कोयला का स्टॉक पाया गया, जहां पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी. जिला खनन पदाधिकारी ने संबंधित डीलर्स व विभाग को निर्देशित किया है कि, उक्त सभी त्रुटियों को दूर करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है