14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: रांची, जमशेदपुर व बोकारो की टीमें सेमीफाइनल में

Bokaro News: डीपीएस बोकारो में चल रहे सीबीएसइ क्लस्टर 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले, श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को हराया, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल गया को किया पराजित

बोकारो, डीपीएस बोकारो की मेजबानी में चल रही सीबीएसइ क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गये. बारिश के साथ लुका-छिपी के बीच कई दौर के मैच हुए. विभिन्न वर्गों में रांची, जमशेदपुर, बोकारो के अलावा अन्य जगहों की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. अंडर-14 बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली रांची ने दयावती मोदी सरायकेला को 21-02, बीवीसीवी जमशेदपुर ने बोकारो पब्लिक स्कूल को 07-04, ओडीएम सफायर रांची ने लोयोला हाई स्कूल पटना को 11-04, इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 34-06, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल गया को 18-14 तथा बोकारो पब्लिक स्कूल ने विद्या विहार पूर्णिया को 33-10 अंकों के अंतर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.

एमजीएम बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13 से हराया

अंडर- 17 बालक वर्ग में श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने त्रिभुवन स्कूल पटना को 26-04, एमजीएम-बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13, होली मेरी दरभंगा ने शिक्षा निकेतन जमशेदपुर को 07-04, जीजीपीएस बोकारो ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची को 22-20, वीवीआरएस पूर्णिया ने डीएमपीएस चांडिल को 17-05, धनबाद पब्लिक स्कूल ने स्कॉटिश पब्लिक स्कूल कटिहार को 19-06, विद्या बिहार चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल-रांची को 21-16 अंकों से परास्त किया.

अंडर- 19 बालक वर्ग में डीपीएस बोकारो ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 25-10 हराया

अंडर- 19 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ ने टेंडर हार्ट रांची को 10-02, डीपीएस रांची ने वीवीपीएस रांची को 33-17, डीपीएस गया ने संत जोसेफ स्कूल भागलपुर को 20-05, डीपीएस चास ने फाउंडेशन स्कूल बक्सर को 14-06, डीपीएस बोकारो ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 25-10, बालिका कैटेगरी में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 13-0 और जेवीएम श्यामली रांची ने डीपीएस बोकारो को 16-02 अंकों से पराजित किया.

अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस-बोकारो ने विवेक विद्यालय जमशेदपुर को 13-07 से हराया

अंडर- 17 बालिका वर्ग में ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना ने होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल दरभंगा पर 07-04 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की. अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस बोकारो ने विवेक विद्यालय जमशेदपुर को 13-07, महाबोधी ट्री स्कूल गया ने जीडीएम मुजफ्फरपुर को 15-13, धनबाद पब्लिक स्कूल ने एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो को 08-03, संत मेरी इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर ने एमजीएम बोकारो को 8-0, विद्या विहार पूर्णिया ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 11-00 से पराजित किया. बालिकाओं में श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो ने संत मेरी पटना को 06-04 अंकों से पछाड़कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

प्रतियोगिता का समापन आ

जउल्लेखनीय है कि 27 सितंबर शुक्रवार को अपराह्न बेला में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ उक्त चार-दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल की बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें