10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: वर्ल्ड सुपर कबड्डी लीग में बोकारो के तेजनारायण माधव भी

Bokaro News: पांच से 30 जून 2025 तक दुबई में होगी कबड्डी की पहली सुपर लीग, तेजनारायण होंगे प्रशिक्षक के रूप में शामिल

बोकारो, कबड्डी का पहली बार विश्व स्तरीय मुकाबले होने जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपने दमखम दिखाएंगे. 05-30 जून 2025 तक दुबई में वर्ल्ड सुपर कबड्डी लीग का आयोजन होगा. खास बात यह है कि इसके आयोजन में भारत की केंद्रीय भूमिका है. इसमें बोकारो के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व प्रशिक्षक सह टेक्नीशियन तेजनारायण माधव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. तेजनारायण प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर हुए समझौते में शामिल रहे और इसके सफल आयोजन को लेकर गठित टीम में शामिल हैं. साथ ही प्रतियोगिता की देखरेख भी कर रहे हैं. प्रभात खबर को दूरभाष पर इस आशय की जानकारी देते हुए तेजनारायण ने बताया कि कबड्डी एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड एवं साउथ ईस्ट एशियाई कबड्डी फेडरेशन की मुख्य मेजबानी में यह विश्वस्तरीय कबड्डी मुकाबला होगा. इसमें इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन से संबंधित देशों में भारत सहित ईरान, पाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, इराक, चीनी ताइपे, पोलैंड, केन्या, इंग्लैंड आदि राष्ट्रों के खिलाड़ी भाग लेंगे. बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अद्वितीय अवसर है. यह आयोजन कबड्डी के बढ़ती वैश्विक व्यापकता का भी परिचायक है, जो इस खेल और इससे जुड़े खिलाड़ियों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. लीग के संस्थापक शांभव जैन और साउथ ईस्ट एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष सोमप्राश फुच्छू ने प्रतियोगिता को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर आदान-प्रदान किया. यह एग्रीमेंट कोआर्डिनेटर रवि शेट्टी और तेज नारायण माधव की मौजूदगी में किया गया. अगले 10 वर्षों के लिए यह समझौता किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें