Bokaro News : थैलेसीमिया पीड़ितों व जरूरतमंदों को मिलेगा शिविर का लाभ : चौधरी
Bokaro News : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का 50 वां स्थापना दिवस मना, सदर अस्पताल में लगा शिविर, 20 केमिस्टों ने किया रक्तदान
बोकारो, बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया. सदर अस्पताल कैंप दो ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर, एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल व महासचिव सुजीत चौधरी ने किया.
श्री चौधरी ने कहा कि जिले में रक्त की कमी को देखते हुए एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया है. शिविर का लाभ थैलेसिमिया पीड़ित बच्चे सहित अन्य जरूरतमंदों को मिलेगा. रक्तदान सही मायने में समाज की सच्ची सेवा है. इस तरह की सेवा से युवाओं को शत-प्रतिशत जुड़ना चाहिए. डॉ ठाकुर ने कहा कि सभी व्यवसायिक संस्थाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. जरूरतमंदों की समस्याओं का समधान होगा. शिविर में 20 केमिस्टों ने रक्तदान किया.मौके पर एसोसिएशन संयुक्त सचिव निसार आलम, सुमंत पांडे, सुनील शर्मा, सीतेश सिंह, अनुपम कुमार सौरव, अजय केजरीवाल, सुनील शर्मा, संदीप कुमार, राजेश राय, प्रवीण मोदी, निहाल केजरीवाल, विमल प्रसाद, अक्षय सामल, गौतम कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद थे.
पिंड्राजोरा में लगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, 600 लोगों को हुई जांच
पिंड्राजोरा, स्वास्थ्य, शिक्षा व कल्याण विभाग झारखंड सरकार की चास प्रखंड अन्तर्गत पिंड्राजोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एमओ आइसी चास डॉ अनिल कुमार, मुखिया कृष्णपद महतो, उप मुखिया राजकुमार गोप ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य भारत स्वास्थ्य झारखंड की परिकल्पना साकार होगी. इस मिशन को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से राज्य के सभी प्रखंडों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पिंड्राजोरा में दूसरा कार्यक्रम है. मेला में कुल 17 स्टॉल लगाये गये. बताया गया कि 600 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवनारायण महतो, डॉ अभिषेक कुमार झा, डॉ आकांक्षा मिंज, डॉ सुदीप्ति, डॉ रोमा आरबीएसके, डॉ वीणा, डॉ गणेश कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक मधुमिता, सीएचओ अमृता सिंह, संगीता कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, रीना कुमार, गीता सिंह सहित आदि ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है