6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: अधिकारियों के अधिकार के लिए तेज होगी लड़ाई : अजय पांडेय

BOKARO NEWS: नवनिर्वाचित सेफी उपाध्यक्ष को अधिकारियों ने किया सम्मानित, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में जेओ 2008-10 बैच की बैठक

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) कार्यालय सेक्टर चार एफ में जूनियर ऑफिसर (जेओ)-2008-10 बैच के लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मीटिंग हुई. मीटिंग में लंबित मुद्दों पर चर्चा की गयी व आगे का एक्शन प्लान भी तैयार किया गया. मीटिंग में उपरोक्त बैच के अधिकारियों ने नवनिर्वाचित सेफी उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय को सेफी में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और उनको सम्मानित भी किया. श्री पांडे ने उपस्थित अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि उनके हक व अधिकार की लड़ाई बोकारो से लेकर दिल्ली तक तेज होगी. यहां उल्लेखनीय है कि अजय कुमार पांडेय जेओ-2008 बैच से है. श्री पांडे की जीत से बैच के अधिकारियों में खुशी का माहौल है. मौके पर मनोज कुमार, मुरारी प्रसाद, यूसी कुम्भकार, एके चौबे व सुरेश प्रसाद के अलावा कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

हड़ताल को सफल बनाने के लिए दिखायी एकजुटता

बोकारो, इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, बीएमएस के आह्वान पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, बोकारो की ओर से इडी वर्क्स बिल्डिंग के समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा की गयी. इस दौरान मजदूरों ने सेल प्रबंधन के आधा अधूरा वेतन समझौता के खिलाफ 28 अक्तूबर की हड़ताल को सफल करने का आगाज किया. अध्यक्षता इंटक के महामंत्री बीएन चौबे ने किया. सभा को सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद, एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह व बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें