BOKARO NEWS: बच्चों की रचनात्मकता व शोध से देश का भविष्य होगा उज्जवल : सिंह
BOKARO NEWS: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में विषयवार प्रदर्शनी का आयोजन, आर्ट व क्राफ्ट विषय पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रस्तुत की.
बोकारो, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में सोमवार को विषयवार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान व आर्ट विषय पर प्रदर्शनी लगायी. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल नगर प्रशासन महाप्रबंधक एके सिंह व प्राचार्य सोमैन चक्रवर्ती ने प्रदर्शनी की शुरुआत की. महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि छात्रों के प्रस्तुत किए गए प्रकल्प व मॉडल में मेहनत, शोध व उनकी रचनात्मकता स्पष्ट झलक रही है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मॉडल व विचार से यह सिद्ध होता है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है. प्राचार्य सोमैन चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रों ने ज्ञान व रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्रों ने विभिन्न विषयों में अपने विचारों को साकार रूप देकर शिक्षा को व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश की है. बच्चों ने अंग्रेजी में शेक्सपीयर के नाटक, चार्ल्स डिकेंस की कहानी व रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविताओं के पोस्टर व मॉडल प्रस्तुत किया. हिंदी विषय में विद्यार्थियों ने निबंध, कविता लेखन, कहानी व विभिन्न लेखन विधाओं का प्रदर्शन किया. गणित विषय के अंतर्गत छात्रों ने ज्यामिति, त्रिकोणमिति व बीजगणित के मॉडल बनायें. आर्ट व क्राफ्ट विषय में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रस्तुत की.
जीजीपीएस चास के दो विद्यार्थियों ने गणित ओलिंपियाड में पायी सफलता
बोकारो, जीजीपीएस चास के दो विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय गणित ओलिंपियाड-आइओक्यूएम में परचम लहराया. क्लास 11 ए के सिकंदर गोराईं व राजू कुमार महतो ने बेहतर प्रदर्शन किया. सिंकदर ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 47 अंक अर्जित करके ओलंपियाड में अपना स्थान सुरक्षित किया. राजू ने जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता में 38 अंक प्राप्त कर ओलंपियाड के लिए अर्हता प्राप्त की. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बताया कि गणित ओलिंपियाड के लिए योग्यता स्कोर 20 था. सिकंदर व राजू की उपलब्धियां ना केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि जीजीपीएस, चास में साथी छात्रों को गणित में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित भी करती है. सफलता कड़ी मेहनत व समर्पण के महत्व पर जोर देती है. छात्र व शिक्षक दोनों सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं. गहराई का पता लगाने के लिए उत्सुक युवा दिमागों को बढ़ावा देता है. स्कूल प्रबंधन ने भी युवा गणितज्ञों की इस गतिशील जोड़ी की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है