Bokaro News : पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है : मंटू यादव
Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला ने बालीडीह क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया, अभियान के तहत लोगों को दी जायेगी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी
बोकारो. झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला ने गुरुवार को बालीडीह क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया. झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि सभी वर्ग को जोड़ते हुए पार्टी का सदस्य बनना है. पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाना है. अभियान के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी जायेगी. मौके पर अंजू कुमारी, रंभा देवी, सुधा देवी, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, रेणु देवी, ज्योति गुप्ता, संजू देवी, पूनम देवी, प्रीति कुमारी, सुनील सिंह, शंभू गुप्ता, कृष्ण सिंह, महादेव सिंह, सोहन टुडू व अन्य मौजूद थे.
वहीं बोकारो इस्पात संयंत्र में भी सदस्यता अभियान चलाया गया. नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय सदस्य बीके चौधरी ने किया. बीके चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के कायाकल्प में लगी हुई है. इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा को और भी मजबूत व ताकत देने की जरूरत है. बता दें कि अभियान कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग में चलाया गया. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, सीकेएस मुंडा, तुलसी साहू, आई अहमद, रोशन कुमार, आरभी सिंह, रामेश्वर मांझी, बिनोद कुमार व अन्य मौजूद थे.पूर्व मुखिया समेत दर्जनों लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता
बोकारो, झामुमो नेता कलीम बाबू अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को उकरीद पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. उकरीद पंचायत की पूर्व मुखिया सायरा खातून व उनके पति इमामुल हक अंसारी सहित दर्जनों लोगों को पाटी की सदस्यता दिलायी गयी. लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. कलीम बाबू ने पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों के बारे में बताया. कहा कि यह अभियान हमारे संगठन को और मजबूत बनायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है