12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: सांसद व धनराज पिल्ले एकादश के बीच मैच हुआ ड्रॉ

Bokaro News: मोबाइल का नशा छोड़ो, मैदान की ओर चलो के तहत पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मेगा फुटबॉल शो, मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार में एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो का आयोजन, बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी, होता है शारीरिक और मानसिक विकास : धनराज

बोकारो, एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो की ओर से शनिवार को सेक्टर चार मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मोबाइल का नशा छोड़ो, मैदान की ओर चलो…अभियान के तहत मेगा फुटबॉल शो मैच खेला गया. नेतृत्व सेंटर की अध्यक्ष सह पूर्व अंतराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह ने किया. सांसद ढुलू महतो एकादश व धनराज पिल्ले एकादश के बीच मैच हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में मैच 03-03 गोल की बराबरी पर रहा. इससे पहले उद्घाटन सांसद ढुलू महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले, पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह, पूर्व अंतराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, ताकि शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.

बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें अभिभावक : ढुलू महतो

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने पत्रकारों से कहा कि बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत से मानसिक व शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है. अभिभावक बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें. उन्हें मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करें. इसी अपील व उद्देश्य से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मेगा फुटबॉल शो हुआ. एंजेला आर्चरी सेंटर बोकारो की पहल सराहनीय है. सेंटर की संचालक एंजेला सिंह बधाई की पात्र हैं.

बेहतर मुहिम : बिरंची

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मोबाइल की लत से दूर कर खेल मैदान की ओर चलो…मुहिम बेहतर है. आज यहां पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों खेलते हुए देखकर अभिभावक जरूर अपने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे.

खेल प्रतिभा को निखारने की जरूरत : डॉ लंबोदर

गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि बोकारो में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. बस जरूरत है खिलाड़ी को प्रेरित करने की.

बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना : एंजेला सिंह

एंजेला सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना था. अपने बच्चों को मैदान में लायें और खेल के प्रति प्रोत्साहित करें. इससे बच्चों का तन-मन स्वस्थ रहेगा. वह जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह ने कहा कि एंजेला आर्चरी सेंटर की इस मुहिम को पूरे देश में फैलना है. कोरोना काल में देखने को मिला कि वैसे लोग जो मैदान से जुड़े रहे, उन लोगों का कम नुकसान हुआ. खेलकूद जरूरी है. इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने आदिवासी सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सीआइएसएफ बोकारो डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह, सहित बोकारो-चास के दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

ये पूर्व खिलाड़ी हुए शामिल

: धनराज पिल्ले के अलावा आर्चरी के पूर्व भारतीय कप्तान जो पाल, मंगल सिंह चांपिया (तीरंदाज), बासुदेव मंडल, सतीश भारती, मो रहीम नबी, तासीब अंसारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें