18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: महिलाओं को स्वावलंबी बनाना रोटरी क्लब का उद्देश्य : महेश

Bokaro News: केंदाडीह व तेलमटिया ग्राम में कढ़ाई व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, प्रतिदिन दो घंटे दिया जायेगा अभ्यास

बोकारो, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की ओर से बुधवार को सहेली सेंटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो कढ़ाई व सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गयी. अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि क्लब का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है. भविष्य में भी हम मानव कल्याण व समाज सुधार के लिए ऐसे प्रयास करते रहेंगे. केंदाडीह ग्राम में मंजू कढ़ाई व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हुई, जबकि तेलमटिया ग्राम में आरती कढ़ाई व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी. इस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन में अनिल त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही. तेलमटिया केंद्र की संचालिका आरती ने रोटरी सदस्यों को आश्वासन दिया कि केंद्र में करीब 20 ग्रामीण महिलाओं को हर सप्ताह तीन दिन, प्रतिदिन 2 घंटे का नियमित प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण उन्हें न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनायेगा, बल्कि उन्हें समाज में सशक्त पहचान दिलाने में मदद करेगा. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन व पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा उपस्थित थे. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों और ग्रामीणों की सहभागिता से यह आयोजन सफल रहा.

कसमार के मंजूरा में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित पगारटांड़ में बुधवार को जिला प्रशासन, बोकारो के सहयोग से राष्ट्रीय हथकरघा और हस्तशिल्प परिषद (एनसीएचएचडी) दिल्ली की ओर से फैशन डिजाइनिंग के कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ. स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पूर्व मुखिया विष्णु चरण महतो एनसीएचएचडी, दिल्ली के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह पहल एक सराहनीय कदम है. श्री झा ने कहा कि इस परियोजना से बोकारो जिले के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की 800 महिलाओं को सीधा लाभ होगा. इस दौरान 60 लाभार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया. प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को एप्परेल सेक्टर स्किल कॉउंसिल की ओर से प्रमाणित किया जायेगा. उन्हें हस्तशिल्प विकास आयुक्त, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार से हाथ कढ़ाई शिल्प में कारीगर कार्ड प्राप्त करने में भी सहायता दी जाएगी, जिससे वे सरकारी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जिला प्रशासन का मानना है कि यह पहल न केवल हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं का उत्थान करेगी, बल्कि बोकारो और झारखंड राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. मौके पर मो आसिफ इकबाल, हमिश सेठी, रियल स्कॉलर सोसाइटी, दिल्ली, अंगना ट्रस्ट, दिल्ली के ललित कुमार, एन यूनिट ऑफ रिसर्च, रामगढ़, झारखंड से रवींद्र कुमार एवं धीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें