BOKARO NEWS: संगठन को और धारदार बनाया जायेगा : योगेंद्र प्रसाद
BOKARO NEWS: पेटरवार में हुई झामुमो बोकारो जिला कमेटी की समीक्षा बैठक, बोकारो जिले की सभी चार सीटों पर झामुमो और सहयोगी दल कांग्रेस की जीत पर जनता का जताया आभार
पेटरवार, पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में सोमवार को झामुमो बोकारो जिला कमेटी की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी व संचालन जिला सचिव जयनारायण महतो ने किया. बोकारो जिला स्तरीय झामुमो की संपन्न हुए चुनाव की समीक्षा बैठक में गोमिया के नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद व चंदनकियारी के नव निर्वाचित विधायक उमाकांत रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि चुनाव में झामुमो को मिली ऐतिहासिक और भारी बहुमत पार्टी और हेमंत सरकार की नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं पर सम्मानित जनता की मुहर है.
झामुमो के हरेक कर्मठ कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने पूरे दमखम से चुनाव लड़े. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं और सभी को बधाई देता हूं. सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बना रहे, इस पर हम सभी को ध्यान देना है. संगठन को और धारदार बनाने पर बल दिया जायेगा. विधायक श्री रजक ने भी संबोधित किया और जिला समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी. बोकारो जिले की सभी चार सीटों पर झामुमो और सहयोगी दल कांग्रेस की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. बैठक में सर्वप्रथम जिला कमेटी ने दोनों विधायक का अभिनंदन किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, बोकारो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, फैय्याज आलम मुन्ना, मनोहर मुर्मू, इकबाल अहमद, मुटुक लाल किस्कू, मुकतेश्वर महतो, मुमताज आलम समेत विभिन्न प्रखंडों के सम्मानित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.महिलाओं ने ली झामुमो की सदस्यता
बोकारो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रभावित होकर दर्जनाें महिलाओं ने सोमवार को झामुमो की सदस्यता ली. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव के कुर्मीडीह स्थित आवासीय कार्यालय में विभिन्न दलों से आई महिलाओं को श्री यादव ने सदस्यता दिलायी. मंटू यादव ने कहा कि ऐतिहासिक बहुमत से प्रदेश में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है