Bokaro News : दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को चुना
Bokaro News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर बोकारो के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-09T00-37-12-1024x555.jpeg)
बोकारो, दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को आया. तीन बार से सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई. जबकि, दिल्ली में दो दशक के बाद भाजपा ने सत्ता में वापसी की. दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बोकारो के राजनीतिक धड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी है. बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मॉडल को जनता ने धराशायी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को चुना है. दिल्ली की जनता ने बता दिया कि उन्हें सिर्फ कोरा भाषण नहीं, बल्कि विकसित दिल्ली, साफ दिल्ली व सुंदर दिल्ली चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की जबरदस्त मेहनत का प्रतिफल है. दिल्ली की जनता ने ‘आप दा’ को समाप्त कर भाजपा के सुशासन को चुना है. भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती है. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया. समाजसेवी अजय राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नकारात्मक राजनीति कर रहे थे. लेकिन, जनता ने नकारात्मक राजनीति को नकार दिया. जनता ने सकारात्मक राजनीति को चुना. वहीं बोकारो जिला बीस सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने खुशी जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को विकास के मामले में काफी पीछे धकेल दिया था. उससे त्रस्त होकर इस बार दिल्ली की जनता ने भाजपा को प्रचंड जीत दिलायी है और मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा की भाजपा के नेतृत्व में अब दिल्ली का संपूर्ण विकास होगा. क्योंकि आप-दा सरकार से दिल्ली का मुक्ति मिल गयी है.
चास में बांटी मिठाई व फोड़े पटाखे
चास, चास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट व पटाखे फोड़कर एक-दूसरे को बधाई दी. नेतृत्व भाजपा चास नगर उत्तरी मंडल के अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने किया. मौके पर राकेश मधु , विवेक सिंह अजीत कुमार, अरविंद राय, हारु झरियात, राहुल बरनवाल, शिवशंकर राय, राज सिंह, शंकर पाल, झंटू दे, दिलीप पाल, मिथुन दे, तपन प्रमाणिक, प्रदीप स्वर्णकार, विलंब स्वर्णकार, कार्तिक स्वर्णकार, गौतम स्वर्णकार, लख्खीकांत पाल, झारखंड महथा, गोपाल स्वर्णकार, जितेन दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे.जैनामोड़ में भाजपाइयों ने बांटी मिठाई
जैनामोड़, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर शनिवार को जैनामोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपने खुशी का इजहार किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया. श्री ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 11 साल से झूठ बोलकर दिल्ली में सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल का सफाया कर दिया है. वहीं मनोज सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य करेगी. मौके पर सुभाष चंद्र महतो, जगतपति सिंह, हीरालाल महतो, विक्रम गोस्वामी, केदार महतो, मेघनाथ गोसाईं, टीका प्रसाद, कुमार प्रकाश आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है