पेटरवार, प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में बुधवार की देर शाम गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, विधायक की पत्नी सह प्रतिनिधि कौशल्या देवी व जिप सदस्य प्रहलाद महतो ने विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. सांसद श्री चौधरी ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है. इस दाैरान राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि झारखंड में बालू, कोयला, पत्थर, बालू, टेंडर, जमीन घोटाला हुआ है. यह घोटाले वाली सरकार है. ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकने का आम जनता को संकल्प लेना होगा. सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, टुंडी, डुमरी, बाघमारा और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सांसद मद में 948 सोलर स्ट्रीट लाइट व गोमिया विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधायक मद की राशि से 182 हाई मास्क लाइट कुल 1130 योजनाओं का शिलान्यास किया. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर धनुलाल महतो, सुधीर कुमार सिन्हा, रविशंकर जायसवाल, गोपाल महतो, महानंद महतो संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.
गोमिया विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
पेटरवार, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व उत्तासारा पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद महतो ने डीएमएफटी मद के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा जिलिंगटांड में सीएलएफ भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को किया. इसके पूर्व मंगलवार की देर संध्या में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से स्वीकृत ग्राम चिपुदाग के बड़कागढ़ा श्मशान घाट एवं उत्तासारा डुमरी गोड़ा के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण का भूमि पूजन किया. पुल का निर्माण दो करोड़ 45 लाख की प्राक्कलित राशि से की जायेगी. मौके पर उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू, सुरेश महतो, राजू कुमार महतो, दिनेश करमाली, भुवनेश्वर करमाली सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है