23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: हरदयाल बाबू के विचारों को जन-जन तक पंहुचाने की जरूरत :सांसद

Bokaro News: जिले में जगह-जगह मनायी गयी स्वतंत्रता सेनानी सह चास-चंदनकियारी पाड़ा के प्रथम विधायक की जयंती

चंदनकियारी, स्वतंत्रता सेनानी सह चास-चंदनकियारी पाड़ा के प्रथम विधायक हरदयाल शर्मा की शनिवार को चंदनकियारी में जयंती मनायी गयी. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने स्व शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि हरदयाल बाबू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उनकी जीवनी को झारखंड के स्कूलों के पाठयक्रम में शामिल कराने की जरूरत है. झारखंड सरकार से आग्रह करते हैं कि उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय. सांसद ने कहा कि हरदयाल बाबू स्मृति भवन सांसद मद से बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में केंद्रीय विद्यालय खोला जायेगा. इसका प्रस्ताव जल्द पारित कराने का काम करेंगे. चंदनकियारी का सर्वांगीण विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक के पुत्र मुकेशकांत ने स्व शर्मा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, संरक्षक जगन्नाथ रजवार, जेएलकेएम नेता अर्जन रजवार ने बोकारो के मेडिकल कॉलेज का नाम हरदयाल बाबू के नाम से करने की मांग को रखा. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बिरंची माहथा व संचालन सागर माहथा ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर विस्थापित नेता साधु शरण गोप, जवाहर लाल शर्मा, बिरंची माहथा, निमाई लाल माहथा, विरेन रजवार, दुलाल प्रमाणिक, जलेश्वर दास, संजय सिंह, बिनोद गोरांई, भुखाली महथा, बसंत माहथा, चंद्रकांत सिंह, मनोज शर्मा, उमेश चंद्र माहथा, लाल मोहन रजवार, राजेश राज माही, पंचानन शर्मा, पांडव महथा, अबनी राय, विभीषण शर्मा, दिलीप ओझा, फटिक दास, रघुनंदन महथा, मृत्युजंय महथा, रूपलाल महथा समेत अन्य उपस्थित थे.

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि

चास, स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक हरदयाल शर्मा की जयंती पर चास आइटीआइ मोड़ स्थित उनके पट पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष समरेश चौधरी ने बताया कि कि हरदयाल बाबू स्वतंत्रता सेनानी के साथ युगदृष्टा थे. कहा 1952 में उन्होंने शिक्षा का अलख जगाते हुए कार्तिक चंद्र उच्च विद्यालय की स्थापना कराया था. साथ ही बोकारो स्टील प्लांट को स्थापित करने में उनका योगदान था. श्रद्धांजलि सभा के बाद समरेश चौधरी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेल प्रबंधन से हरदयाल शर्मा की प्रतिमा लगाने की मांग की. मौके पर समाजसेवी विक्रम महथा, राजाराम शर्मा, अंबुज सिंह, धर्मेंद्र महथा, धर्मदास चौधरी, मनोरथ सिंह चौधरी, मंटू सिंह, रणजीत सिंह, चंदन महथा, अजय शर्मा, युगदेव महथा, मंजेश राय, सूरज तिवारी, परमेश्वर तिवारी, रामपद महथा, सुमित शर्मा, राहुल शर्मा, सौरभ शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें