बोकारो, बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) के सदस्यों ने सोमवार को बीजीएच के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान कर बिस्को का स्थापना दिवस मनाया. उद्घाटन बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, महासचिव राघव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डॉ विभूति ने कहा कि रक्तदान दुनिया में किसी भी दान से सबसे महत्वपूर्ण है. डाॅ श्रवण ने कहा कि कोई स्वस्थ पुरुष तीन महीने में एक बार और महिला को चार महीने में एक बार निश्चित रूप से रक्तदान करना चाहिए.
रक्तदान करने वालों में राघव कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, सुबोध रजक, सितारे अहमद, सुनीता राय, नीरज नारायण प्रियदर्शी, सुनिता राय, प्रियरंजन कुमार, सौरभ कुमार, दीप नारायण, प्रशांत कुमार, कृष्णकांत कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनोज सिन्हा, गौतम कुमार मंडल, सपन कुमार सहित अन्य 20 लोग शामिल थे. मौके पर राजेश श्रीवास्तव, अवधेश प्रसाद, अरुण कुमार, संजीव कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, रंजीता, विभूतिका, खुशबू, रेशमी, महेंद्र प्रसाद, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.रोटरी क्लब ने यात्रा सुरक्षा को ले साइकिलों पर लगाया रेडियम स्टीकर
बोकारो, रोटरी क्लब चास की ओर से सोमवार को सुरक्षा की दृष्टिकोण से साइकिल पर रेडियम स्टीकर लगाया गया. इस दौरान चंदनकियारी रोड में ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल के सामने ग्रामीणों की साइकिल पर स्टीकर लगाया गया. अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि सर्दियों में कोहरे और कुहासा के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. साइकिल सवारों की सुरक्षा रोटरी क्लब के लिए प्राथमिकता कार्य है. कार्यक्रम के संयोजक मंजीत सिंह ने कहा कि दुर्घटना की रोकथाम व यातायात नियमों के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्टीकर लगाए गए. सचिव मुकेश केजरीवाल ने कहा की रोटरी क्लब ने लगभग 120 साइकिलों पर स्टीकर लगाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय वेद, नरेंद्र सिंह, प्रकाश केजरीवाल, संजय रस्तोगी का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है