14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: पंडालों में हो अग्निशमन, प्रवेश व निकास द्वार की अलग-अलग व्यवस्था : डीसी

Bokaro News: दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर डीसी विजया जाधव ने की बैठक, पांच अक्तूबर तक चेक लिस्ट में संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश

बोकारो, दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी विजया जाधव ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा. संबंधित क्षेत्र के बीडीओ- सीओ व थाना प्रभारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो. अलग–अलग प्रवेश व निकास द्वार हो, पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हो. पंडाल में ही मिनि कंट्रोल रूम स्थापित हो. डीसी ने सभी थानों में दो-तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. अतिसंवेदनशील – संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को पूजा पंडाल का निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक कर जिले की ओर से तैयार 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी पांच अक्तूबर तक उपलब्ध चेक लिस्ट में विवरणी भरकर जिला को उपलब्ध कराएंगे. पंडाल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति वॉलेंटियर लगाएं. विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा. संबंधित बीडीओ-सीओ को विशेष शाखा की ओर से उपलब्ध करायी गयी बात व सतर्कता से अवगत कराया गया. साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया. मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता ने बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी को समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा-दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. डीएसपी श्री गुप्ता ने आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा. पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक सावधानी व चौकसी बरतने समेत सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. अतिसंवेदनशील-संवेदनशील क्षेत्र पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा. कहा कि पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थाना को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इससे पहले उप विकास आयुक्त गिरिजाशंकर प्रसाद व अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने क्रमवार पूजा समितियों को सुनिश्चित करने वाली बातों से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, चास एसडीओ प्रभाष दत्ता, बेरमो एसडीओ मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें