Bokaro News: फूल की माला व मिठाई दुकानों पर रही भीड़, पटाखों की भी रही डिमांड
Bokaro News: परिणाम जारी होते ही बोकारो जिला जश्न में डूब गया. लगभग 10 लाख रुपये का फूल-माला बिका, तो 25 लाख का लड्डू बंटा. वहीं, लाखों रुपये की आतिशबाजी भी की गयी.
धर्मनाथ कुमार, बोकारो, बोकारो जिले के चारों विधानसभा बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी व गोमिया का परिणाम शनिवार की देर शाम आया. परिणाम जारी होते ही जिला जश्न में डूब गया. लगभग 10 लाख रुपये का फूल-माला बिका, तो 25 लाख का लड्डू बंटा. वहीं, लाखों रुपये की आतिशबाजी भी की गयी. नयामोड़, चास, सेक्टर चार में फूल व लड्डू का एडवांस बुकिंग की गयी थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर चास कृषि बाजार में मतगणना हो रही थी. फूल और माला के दुकानदारों ने मतगणना के लिए विशेष कर कोलकाता से फूल-माला मंगवा रखे गये थे. दुकानदारों की मानें तो शहर में प्रतिदिन 50 हजार रुपये का फूल व्यवसाय होता है. नयामोड़ में फूल माला विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजायी थी. पिंटू मालाकार ने कहा कि चुनाव के परिणाम की वजह से सामान्य दिनों के अपेक्षा पांच गुना अधिक फूल और माला मंगवायी गयी थी. जहां पर गेंदा के फूल की मालाएं व गुलदस्ता खूबे बिके. गेंदा फूल का माला 30 रुपये वाला 40 रुपये में बिका तो गुलदस्ता 100 रुपये वाला 200 रुपये में बिका. जीत और हार के फैसला का हर किसी का इंतजार था. ऐसे में मिठाई के बगैर जीत की खुशी कैसे पूरी हो सकती है? शहर के मिठाई दुकानदारों ने भी तैयारी कर रखी थी. छोटे और बड़े दुकानदारों ने विशेष इंतजाम किये थे. लड्डू, रसगुल्ला समेत कई तरह की मिठाईयों की खूब ब्रिकी हुई. जीत के बाद आतिशबाजी भी खूब हुई. पटाखा व्यवसायियों की माने को कई नेताओं ने उनके यहां पटाखा की भी बुकिंग करा रखी थी.
मतगणना स्थल के बाहर लगी थीं खाने-पीने की दर्जनों अस्थाई दुकानें
चास स्थित मतगणना स्थल के बाहर के खाने-पीने के दर्जनों अस्थाई दुकानें लगी हुई थीं. लिट्टी, इटली, चना, सत्तु, ईख जूस, आइसक्रिम, तरबूजा, पानी का बोतल, खीरा आदि की कई दुकानें थीं. दुकानों पर सुबह से विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है