रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बुधवार को सुबह सात बजे से चल रहे मतदान को शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. जिले में कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही घटी. कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा के साथ बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी की नजर सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार बनी रही. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गोमिया, ललपनिया, महुआटांड, ढेढे सहित अन्य मतदान केंद्रों पर डीआइजी ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया . नक्सल प्रभावित व अंतरप्रांतीय क्षेत्र होने के कारण पुरुलिया इंटरस्टेट बाॅर्डर व रामगड़-हजारीबाग सीमा को सील रखा गया था. दोनों बाॅर्डर पर आर्म्ड फोर्स की कड़ी नजर थी. चारों विधानसभा क्षेत्र (बेरमो, गोमिया, बोकारो व चंदनकियारी) के 1581 मतदान केंद्रों पर तैनात सेंट्रल फोर्स की 50 कंपनी (जिला पुलिस बल, सीआइएसएफ, एसआइएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसआइआरबी, होमगार्ड) के साथ-साथ लगभग 3000 स्थानीय पुलिस अधिकारी व जवान की नजर शांतिपूर्ण चुनावी व्यवस्था पर लगी रही. कंपोजिट कंट्रोल रूम के साथ टेक्निकल सेल सिंगल विंडोज सिस्टम के जरिये पूरी चुनावी व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी. मतदान केंद्रों पर पुलिस अधिकारी व जवान जरूरतमंद मतदाताओं की मदद भी की. हरला थाना क्षेत्र के एक बूथ पर पहुंचे मतदाता ने बताया कि डायलिसिस हुआ है. ऐसे में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने उन्हें बूथ के अंदर तक पहुंचाया. ऐसे कई पुलिस अधिकारी थे. जो वृद्ध महिला व पुरुष को मतदान केंद्र के अंदर जाने में सहायता की. बोकारो शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर चंदन दूबे, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सहित पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का चक्कर लगाते दिखे. मतदाताओं को परेशानी नहीं हो लगातार विशेष दिशा निर्देश देते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है