बोकारो, रेलवे में यूनियन मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के आखिरी दिन शुक्रवार को 163 रनिंग स्टाफ के 12 नंबर के एक बूथ पर मतदान हुए. बता दें कि तीन दिन तक चले चुनाव में 84 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. चुनाव के परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किया जायेंगे. चुनाव में छह यूनियनें शामिल हैं. इसमें साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, साउथ ईस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस, साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन शामिल हैं. जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेंगे वह ही रेलवे यूनियन में मान्यता प्राप्त होगी. चुनाव में 2995 में से करीब 2504 रेलवे कर्मचारी ने अपने मतों का प्रयोग किया. यूनियन चुनाव के मतदान को लेकर विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी बूथ से दूर पंडाल लगाकर बैठे हुए थे. अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर वोटरों को बुलाते रहे हैं, जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाये.
कहां कितना हुआ मतदान
सुबह आठ बजे से चुनाव प्रकिया शुरू हुई. शाम 6 बजे तक रनिंग, लोको पायलट, संकेत व दूर संचार, मैकिनकल, परिचालन, इलेक्ट्रीक, जनरल लोकोशेड, कैरेज, मेडिकल आदि के वोटरों ने मतदान किया. बूथ नंबर 10 पी वे ऑफिस कोटशिला में कुल मतदाता-328, कुल मतदान-256, डीएलएस ऑफिस बूथ नंबर 11 में कुल मतदाता -667, कुल मतदान- 574, बूथ नंबर 12 पीवे ऑफिस में (रनिंग स्टाफ) कुल मतदाता- 977, कुल मतदान- 867 व एडीइएन ऑफिस बूथ नंबर 13 में कुल मतदाता- 1023, कुल मतदान- 807 पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है