BOKARO NEWS: सदर अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में तीन चिकित्सक रहेंगे तैनात

BOKARO NEWS: दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष तैयारी, सभी निजी अस्पतालों को एंबुलेंस व बेड अलर्ट रखने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:24 PM

बोकारो, दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में तीन चिकित्सकों की इमरजेंसी ड्यूटी लगायी गयी है. सभी अस्पताल में गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह तक ड्यूटी में डटे रहेंगे. दीपावली में आगजनी या पटाखों के कारण जलने वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखा गया है. बुधवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल में तैनात सभी एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि अस्पताल में कॉल आने पर तुरंत एंबुलेंस को घटना स्थल पर भेजा जा सके. सभी निजी अस्पताल एंबुलेंस के साथ बेड अलर्ट रखने का निर्देश जारी किया गया है. पटाखा से घायल होने की स्थिति में गंभीर मरीज को सदर रेफर करने को कहा गया है.

एसीएमओ सह वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एचके मिश्रा ने कहा कि दीपावली में छोटी-छोटी सावधानी को ध्यान में रख कर हादसों से बचा जा सकता है. इस समय ज्यादातर दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है. पटाखे खुले मैदान में ही जलाये. चिगारियां छोड़ने वाले पटाखों के ज्यादा नजदीक नहीं जाये. पटाखा जलाते वक्त हो सके तो सूती कपड़े पहने. दूर से पटाखों में आग लगाये. नहीं फूटने पर पानी या मिट्टी डाले. बच्चों पर नजर रखे. हाथ में रखकर न फोड़े. किसी के उपर नहीं फेंके.

सदर अस्पताल के स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ सफी नेयाज व शारदा इएनटी सेंटर के इएनटी विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि पटाखों से जलने के बाद शरीर पर स्याही या कॉलगेट का प्रयोग नहीं करे. जले स्थान पर नल का पानी तब तक डाले, जब तक जलन कम ना हो. जलने पर चूड़ियां व अंगूठियां जल्दी से उतार दे. सूजन आने के बाद नहीं उतरती हैं. आंख में पटाखा या धुआं चले जाने पर रगड़े नहीं. आंख को 10 मिनट तक पानी से धोये. पटाखा का धुआं हानिकारक है. आंखों की रोशनी तक जा सकती है. हृदय रोगी ज्यादा आवाज वाले पटाखों से दूर रहे. सांस की बीमारी वाले मरीजों को धुएं से परहेज करना चाहिए.

पटाखा जलाते वक्त रखें खास ध्यान

ढीले-ढाले कपड़े ना पहने, दुपट्टा-साड़ी का पल्लू का ध्यान रखे. पटाखा को ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखे. पटाखे जलाते समय हमेशा जूते या चप्पल पहने. आतिशबाजी के वक्त आसपास पानी की व्यवस्था रखे. दूरी बनाए रखे. पटाखा नहीं फूटने पर तुरंत उसके पास ना जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version