रंजीत कुमार, बोकारो, आमजन दुर्गापूजा मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आनंद उठाये. इसे लेकर बोकारो पुलिस ने हर तरह से सुरक्षा चाक-चौबंद कर ली है. जिले के सभी लगभग 330 छोटे-बड़े सभी पूजा पंडालों की जांच स्कैनर से कर ली गयी है. सादे लिबास में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी (महिला व पुरुष) की तैनाती हर पूजा पंडाल में की गयी है. सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. संदिग्ध सामान व संदिग्ध व्यक्तियों पर भी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे. इसे लेकर दो हजार पुलिस के जवान (जिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, होमगार्ड, एसआइएसएफ सहित अन्य एजेंसी) को तैनात किया गया है. जवान को लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. थाना के गश्ती वाहन को लगातार पंडालों के आसपास की गतिविधियों की निगरानी की हिदायत दी गयी है. आवासीय क्षेत्र में रात को गश्ती बलों की संख्या बढायी गयी है. ताकि घरों में होने वाली चोरी को रोका जा सके. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में थाना इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. लोगों को सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहने की सलाह दी.सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें आमजन
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि आमलोग मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आनंद ले. संदिग्ध सामान व व्यक्ति दिखने पर पुलिस अधिकारी को सूचना जरूर दें. सभी के सहयोग से पूजा को सफल किया जा सकता है. पुलिस अधिकारी हर वक्त आपकी सुरक्षा में तैनात है. हमें सुरक्षा व्यवस्था को सुद्ढ बनाने में सहयोग करें. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. साथ ही साथ लगातार निर्देश भी दिये जा रहे है. आवासधारी शहर से कहीं बाहर जा रहे हैं, तो सूचना नजदीकी थाना को जरूर दें, ताकि आवास की निगरानी की जा सके.अलर्ट मोड में रहेंगे सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी
पूजा में सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में रंग में भंग नहीं पड़े. आमलोगों को स्वास्थ्य सेवा निर्बाध गति से मिलती रहे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसे लेकर सीएस डॉ प्रसाद ने जिले के सभी 115 सरकारी अस्पताल व 69 निजी अस्पतालों को विशेष निर्देश जारी किया है. सीएस ने अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा. निर्देश में बताया है कि सड़क हादसे की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये. किसी तरह की कोताही नहीं बरते. सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. इमरजेंसी सेवा के लिए विशेष निर्देश चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को जारी किया. रात्रि सेवा में अस्पताल को सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को अलर्ट रहने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है