21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी ससमय करायें उपलब्ध : उपायुक्त

BOKARO NEWS: डीसी ने विभागवार लंबित मामलों की अगली तारीख व अद्यतन स्थिति की क्रमवार ली जानकारी, दिये कई दिशा-निर्देश

बोकारो, समाहरणालय सभागार में बोकारो डीसी विजया जाधव ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद एवं अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने क्रमवार उच्च न्यायालय, झारखंड रांची में जिले के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली. विभागवार सभी मामलों के अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को वादों से संबंधित तथ्य विवरणी विभाग द्वारा कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रभाष दत्ता ने सभी अंचल पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को तथ्य विवरणी में संबंधित एनेक्सचर का उल्लेख स्पष्ट रूप से करने का निर्देश दिया.

103 लंबित वादों के प्रगति की हुई समीक्षा

उपायुक्त ने विभागवार कुल 103 लंबित मामलों की प्रगति का समीक्षा की. इसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित तीन मामले, वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित सात, उप विकास आयुक्त सह सीईओ जिलापरिषद से संबंधित एक, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र से चार, अनुमंडल पदाधिकारी चास से संबंधित पांच, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चास से संबंधित एक, भूमि सुधार उप समहर्ता बेरमो से संबंधित एक, निदेशक परियोजना भूमि एवं पुनर्वास से संबंधित तीन, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम से संबंधित एक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी से संबंधित तीन, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी से संबंधित दो, स्थापना उप समाहर्ता से संबंधित दो, जिला परिवहन पदाधिकारी से संबंधित एक, जिला शिक्षा पदाधिकारी (नीति निर्धारण से संबंधित मामले) से संबंधित एक, जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित छह, जिला शिक्षा अधीक्षक से संबंधित तीन, चास बीडीओ से संबंधित एक, चंदनकियारी बीडीओ से संबंधित दो, चास सीओ से संबंधित 15, चंदनकियारी सीओ से संबंधित तीन, जरीडीह सीओ से संबंधित एक मामले की समीक्षा हुई. इसके अलावा चंद्रपुरा सीओ से संबंधित एक, कसमार सीओ से संबंधित चार, बेरमो सीओ से संबंधित तीन, पेटरवार सीओ से संबंधित दो मामले, गोमिया सीओ से संबंधित छह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बोकारो से संबंधित दो, जिला खनन पदाधिकारी से संबंधित सात, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदनकियारी से संबंधित तीन मामले, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास से संबंधित एक मामले व जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी बोकारो से संबंधित दो मामले शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें