Bokaro News: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को 79 डिसमिल भूखंड पर मिला दखल
Bokaro News: एडवोकेट क्लब सह रिक्रिएशन हॉल के निर्माण के लिए मांगी थी जमीन, वर्तमान व कई तत्कालीन पीडीजे ने ली थी मामले में दिलचस्पी, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने जताया न्यायिक पदाधिकारियों के प्रति आभार
बोकारो, पीडीजे बोकारो अनिल कुमार मिश्रा के सकारात्मक सहयोग व प्रयास से बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को शुक्रवार को 79 डिसमिल पूर्व आवंटित भूखंड का दखल सुपुर्द किया गया. यह दखल डालसा सचिव अनुज कुमार व सीओ चास दीवाकर दूबे द्वारा प्रतिनियुक्ति राजस्व उप निरीक्षक कैलाश यादव व अंचल अमीन सुभाष महतो ने भौतिक मापी कर दखल सुपुर्दगी दी. ज्ञात हो संघ को एक अक्तूबर 2024 को न्यायाधीश प्रभारी अभिनंदन कुमार पांडे ने सीओ चास को पत्र भेजकर निर्देश दिया था कि सात दिनों के अंदर उक्त भूमि की दखल सुपुर्दगी संघ को प्रदान करें. बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट क्लब सह रिक्रिएशन हॉल के निर्माण के लिए 79 डिसमिल भूमि की मांग की थी. तत्कालीन पीडीजे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को मांग पत्र सौंपा गया था. सकारात्मक पहल करते हुए पत्र को विभिन्न संबंधित कार्यालय को अग्रसारित किया था. तत्कालीन पीडीजे रंजना अस्थाना ने भी सकारात्मक सहयोग दिया. जोनल जज न्यायाधीश आनंद सेन व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण ने विशेष रूची ली. परिणाम स्वरूप बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को 79 डिसमील भूखंड का दखल कब्जा प्राप्त हो सका.
संघ के पदाधिकारी, सदस्य व अधिवक्ता थे मौजूद
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर झारखंड राज्य विधिक परिषद सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, प्रयाग महतो, संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी, प्रभारी महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) प्रेम कुमार दो, सहायक कोषाध्यक्ष विकास तापडिया, कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार, रूपेश कुमार, सृष्टिधर सिंह, संपूर्णचंद्र लायक, कामदेव पाठक, संजय कुमार 9, माया सिंह, मृत्युंजय मल्लिक, अतुल कुमार, दिनेश प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार राय, सुभाष चंद्र महतो, राहुल गिरि, राजेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
अधिवक्ताओं ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने अधिवक्ताओं के हितों को लेकर अविलंब कदम उठाया. पिछले दिनों अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने चंदनकियारी में श्री सोरेन को संघ को जमीन दखल दिलाने को लेकर मांग पत्र सौंपा था. त्वरित गति से मांग पत्र पर कार्य किया गया. अब उक्त जमीन पर अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट क्लब सह रिक्रिएशन सेंटर बनेगा. आभार जतानेवालों में दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार, हसनैन आलम, संजीत महतो, संजीत कुमार सिंह, दीपिका सिंह, संदीप सिंह, राज श्री, अशोक महथा, अंकित ओझा सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है